Rajasthan: ट्रांसफर के बाद भी LDC ने नहीं छोड़ा चार्ज, बीडीओ ने टोका तो बोले अपशब्‍द; मुकदमा दर्ज

Rajasthan: श्रीगंगानगर की घडसाना पंचायत समिति एक बार फिर विवादों के घेरे में है. एक एलडीसी और बीडीओ के बीच ट्रांसफर के बाद जॉइनिंग को लेकर व‍िवाद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीडीओ रामचंद्र मीणा.

Rajasthan: श्रीगंगानगर में बुधवार (5 फरवरी) को एलडीसी और बीडीओ के बीच ट्रांसफर के बाद जॉइन‍िंग को लेकर व‍िवाद हो गया. दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीडीओ ने एलडीसी पर मामला दर्ज करवाया है. बीडीओ रामचंद्र मीणा ने बताया क‍ि एलडीसी नितेश का ट्रांसफर हुआ है. लेक‍िन, वह चार्ज नहीं ले रहा है.

एलडीसी पर दुर्व्‍यवहार करने का आरोप 

बीडीओ रामचंद्र ने आरोप लगाया क‍ि एलडीसी को बुलाया तो वह दुर्व्यवहार करने लगा. शर्ट फाड़कर बटन तोड़ द‍ि‍या, और गाली-गलौज करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई. सूचना पर घड़साना पुल‍िस भी मौके पर पहुंच गई. दिनभर दोनों पक्षों में समझौता चलता रहा. इसके बाद भी दोनों में समझौता नहीं हुआ. बीडीओ ने एलडीसी के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज करा द‍िया. मामले की जांच सीओ प्रशांत कौशिक को सौंपी गई है.

Advertisement

एलडीसी ने कहा-मैंने बीडीओ को अपशब्‍द नहीं बोले 

एलडीसी न‍ितेश कुमार ने बताया क‍ि करीब 15 दिन पहले उसका ट्रांसफर 13 DOL कर दिया था. उसने वहां पर ज्वाइन भी कर लिया. लेकिन, पूर्व एलडीसी रामकुमार को कार्यमुक्त नहीं किया, जिसके कारण पूर्व में कार्यरत एलडीसी के पास ही चार्ज था.  ऐसे में जब वह इस बात को लेकर BDO के पास गया और रामकुमार को कार्यमुक्त करने की बात कही और एक ही स्थान पर दो एलडीसी के कार्यरत होने का हवाला दिया और या तो मुझे दोबारा अन्य स्थान पर लगाया जाए या चार्ज दिया जाने की बात कही तो बीडीओ ने ऑफिस से चले जाने का कहकर गाली गलौच करने लगे. धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की. बीडीओ ने गालियां निकालने के आरोप सरासर निराधार है.  मैंने बीडीओ को कोई अपशब्‍द नहीं बोला. और ना ही गिरेबान पकड़ी. 

Advertisement

बीडीओ ने बात करने से क‍िया मना 

इस मामले में जब बीडीओ रामचंद्र मीणा का पक्ष जानने के ल‍िए मीड‍िया गया तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर द‍िया. बीडीओ ने कहा क‍ि इस बारे में मुझे क‍िसी से बात नहीं करनी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "राजस्‍थान में अलग-अलग संभाग में कई सीएम बना रखे हैं", कांग्रेस व‍िधायक के बयान पर सदन में हंगामा

Topics mentioned in this article