विज्ञापन

Rajasthan Budget Session: "राजस्‍थान में अलग-अलग संभाग में कई सीएम बना रखे हैं", कांग्रेस व‍िधायक के बयान पर सदन में हंगामा

Rajasthan Budget Session 2025: कांग्रेस व‍िधायक हरिमोहन शर्मा ने पंचायती राज में हुए 1000 तबादलों पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर सदन में सरकार को घेरा. 

Rajasthan Budget Session: "राजस्‍थान में अलग-अलग संभाग में कई सीएम बना रखे हैं", कांग्रेस व‍िधायक के बयान पर सदन में हंगामा
कांग्रेस व‍िधायक हर‍िमोहन शर्मा.

Rajasthan Budget Session 2025: बूंदी से कांग्रेस व‍िधायक हर‍िमोहन शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को अभिभाषण में राजस्‍थान में कई सीएम बताए तो सदन में हंगाम हो गया था. सदन में मौजूद सभी मंत्री हल्ला मचाने लगे. सदन में हर‍िमोहन शर्मा ने कहा क‍ि अलग-अलग संभाग में अलग-अलग मुख्‍यमंत्री बने हुए हैं. 

"राजस्‍थान में भजनलाल के अलावा कोई और सीएम नहीं"  

उन्होंने कहा क‍ि कोटा संभाग के अलग मुख्‍यमंत्री हैं. बीकानेर और जयपुर के अलग-अलग सीएम हैं. इस पर सदन में हंगामा हो गया हो गया. इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराज पटेल ने कहा क‍ि वो काल गया जब एक सीएम, उपमुख्‍यमंत्री को न‍िकम्‍मा कहते थे. मंत्री अव‍िनाश गहलोत ने कहा क‍ि राजस्‍थान में भजनलाल के अलावा कोई दूसरा सीएम नहीं है. 

श‍िक्षा मंत्री मदन दि‍लावर पर साधा नि‍शाना 

व‍िधायक हर‍िमोहन शर्मा ने पंचायती राज में हुए 1000 ट्रांसफर पर हाईकोर्ट की रोक पर सरकार को घेरा. उन्होंने इसे राष्‍ट्रीय र‍िकॉर्ड बताते हुए कहा क‍ि इससे ज्‍यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने मंत्री मदन द‍िलावर पर न‍िशाना साधा. हरिमोहन शर्मा ने मदन द‍िलावर को कहा क‍ि मैं आपकी बेशर्मी के ल‍िए आपको धन्‍यवाद देता हूं. 

कांग्रेस वि‍धायक के बयान पर सत्‍ता पक्ष ने आपत्‍ति‍ जताई  

इस पर श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर ने पलटवार करते हुए कहा क‍ि अगर हाईकोर्ट से स्‍टे है तो उसका कोई आधार भी होगा. मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा क‍ि सदन में कोर्ट के आदेशों की व‍िवेचना करना गलत है. शर्मा के बयान पर सत्‍ता पक्ष ने कड़ी आपत्‍ति‍ जताई है. 

यह भी पढ़ें: पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसो. प्रोफेसर डॉ. लोढ़ा सस्पेंड, धोखाधड़ी करके ली थी नौकरी
    

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close