
Rajasthan: श्रीगंगानगर में बुधवार (5 फरवरी) को एलडीसी और बीडीओ के बीच ट्रांसफर के बाद जॉइनिंग को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीडीओ ने एलडीसी पर मामला दर्ज करवाया है. बीडीओ रामचंद्र मीणा ने बताया कि एलडीसी नितेश का ट्रांसफर हुआ है. लेकिन, वह चार्ज नहीं ले रहा है.
एलडीसी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
बीडीओ रामचंद्र ने आरोप लगाया कि एलडीसी को बुलाया तो वह दुर्व्यवहार करने लगा. शर्ट फाड़कर बटन तोड़ दिया, और गाली-गलौज करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई. सूचना पर घड़साना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दिनभर दोनों पक्षों में समझौता चलता रहा. इसके बाद भी दोनों में समझौता नहीं हुआ. बीडीओ ने एलडीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले की जांच सीओ प्रशांत कौशिक को सौंपी गई है.
एलडीसी ने कहा-मैंने बीडीओ को अपशब्द नहीं बोले
एलडीसी नितेश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उसका ट्रांसफर 13 DOL कर दिया था. उसने वहां पर ज्वाइन भी कर लिया. लेकिन, पूर्व एलडीसी रामकुमार को कार्यमुक्त नहीं किया, जिसके कारण पूर्व में कार्यरत एलडीसी के पास ही चार्ज था. ऐसे में जब वह इस बात को लेकर BDO के पास गया और रामकुमार को कार्यमुक्त करने की बात कही और एक ही स्थान पर दो एलडीसी के कार्यरत होने का हवाला दिया और या तो मुझे दोबारा अन्य स्थान पर लगाया जाए या चार्ज दिया जाने की बात कही तो बीडीओ ने ऑफिस से चले जाने का कहकर गाली गलौच करने लगे. धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की. बीडीओ ने गालियां निकालने के आरोप सरासर निराधार है. मैंने बीडीओ को कोई अपशब्द नहीं बोला. और ना ही गिरेबान पकड़ी.
बीडीओ ने बात करने से किया मना
इस मामले में जब बीडीओ रामचंद्र मीणा का पक्ष जानने के लिए मीडिया गया तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया. बीडीओ ने कहा कि इस बारे में मुझे किसी से बात नहीं करनी है.
यह भी पढ़ें: "राजस्थान में अलग-अलग संभाग में कई सीएम बना रखे हैं", कांग्रेस विधायक के बयान पर सदन में हंगामा