
Strike in RPSC Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने आज से दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है. आरपीएससी (RPSC) कर्मचारी खाली पड़े पदों पर भर्ती ना होने से कार्यभार बढ़ने से परेशान हैं. आज (3 अप्रैल) काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है, "आयोग ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, जिसमें इस साल 80 दिनों में 158 परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. इन परीक्षाओं के लिए 38 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. इस बढ़ते कार्यभार को देखते हुए कर्मचारियों ने प्रशासन से 98 खाली पदों पर भर्ती की मांग की थी."
आयोग प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
करीब 20 दिन पहले संघर्ष समिति ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब न मिलने की वजह से आंदोलन पर उतर गए. संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाकर शर्मा का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पहले चार दिनों तक काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया और अब पेन डाउन हड़ताल शुरू की गई है.
बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करने की तैयारी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया, तो वे साप्ताहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर जा सकते हैं. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन भी शुरू होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आयोग प्रशासन की होगी.
हड़ताल से प्रभावित ये कामकाज
- अप्रैल में होने वाली डीसी परीक्षा का आयोजन
- परीक्षा से संबंधित अन्य कार्यों में रुकावट
- विभिन्न विभागों को भेजे जाने वाले दस्तावेजों का काम
- परीक्षा केंद्रों का आवंटन
- अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी करने में देरी
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जिला अध्यक्षों की बढ़ जाएगी ताकत, आज राष्ट्रीय बैठक में होगा फैसला!