
Congress Meeting in Delhi: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आज (3 अप्रैल) नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस (Congress) अब जिला अध्यक्षों के अधिकार बढ़ाने पर जोर दे रही है. अगर ऐसा हुआ तो पार्टी अध्यक्षों का फीडबैक टिकट वितरण समेत कई संगठन के कामकाज में अहम रहेगा. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिहाज से यह बदलाव किया जा रहा है.
इसका असर राजस्थान कांग्रेस में भी देखने को मिल सकता है. गुटबाजी की चर्चाओं और कार्यकर्ताओं की निराशा के बीच यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दरअसल, पार्टी के भीतर कई बार यह बात उठ चुकी है कि जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है. अब हाईकमान इसी दिशा में जिला अध्यक्षों के हाथ मजबूत करने पर काम कर रहा है.
अब कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के पास होंगे पावर?
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पहले भी यह व्यवस्था लागू थी. इसके तहत सत्ता में काबिज रहने के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और अध्यक्षों की सुनवाई होती थी. चुनाव में टिकट से लेकर सरकार के कामकाज पर संगठन के फीडबैक को तरजीह दी जाती थी. लेकिन पिछली गहलोत सरकार में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की ना तो उनकी सुनी जा रही है और ना ही उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों में अहमियत दी गई.
जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार पर जोर
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पार्टी को सक्रिय करने पर कई जोर दे चुके हैं. प्रदेश प्रभारी कह चुके हैं, "पार्टी को सक्रिय करने की जरूरत है और इसके लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाना चाहिए. निष्क्रिय पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए, चाहे उनका पद या पार्टी के भीतर प्रभाव कुछ भी हो."
रंधावा ने भी संगठन रिपोर्ट तैयार करने की कही थी बात
पिछले महीने जयपुर में कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी रंधावा ने कहा था कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो. उन्होंने सह-प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिया था कि वे बैठकों में शामिल न होने वाले नेताओं की रिपोर्ट तैयार करें और उसे कांग्रेस के प्रदेश इकाई कार्यालय को भेजें.
यह भी पढ़ेंः BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, 'वक्फ की संपत्ति पर बाहुबलियों का कब्जा, मुस्लिमों को नहीं हो रहा लाभ'