Sukhdev Singh Gogamedi Killer: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश में शामिल आरोपी रोहित राठौड़ ने सेवर सेन्ट्रल जेल में दूसरी बार भूख हड़ताल शुरू कर दी. पुलिस आरोपी को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीएम अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए लेकर पहुंची. चिकित्सकों द्वारा आरोपी का चेकअप किया गया अभी उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. मालूम हो कि पिछले साल भी रोहित राठौड़ ने भरतपुर के सेवर जेल में भूख हड़ताल की थी.
दरअसल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर रोहित राठौड़ को जेल में जान का खतरा दिख रहा है. आरोपी मांग कर रहा है कि उसे यहां से अन्य दूसरी जगह जेल में भेजा जाए. आरोपी करीब 5 माह पहले भी भूख हड़ताल कर चुका है.
19 मई से भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में बंद है रोहित राठौड़
जानकारी के मुताबिक रोहित राठौड़ 19 मई 2024 से भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में बंद है. उसकी मांग है कि उसे यहां खतरा है उसे अन्य दूसरी जगह जेल में शिफ्ट किया जाए. इसी मांग को लेकर उसने सेवर सेन्ट्रल जेल में शुक्रवार यानि कल से भूख हड़ताल शुरू की है.
आरोपी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच रूटीन चैकअप के लिए आरबीएम अस्पताल लेकर गए थे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कहा है कि अभी कोई दिक्कत नहीं है.
9 अगस्त को रोहित राठौड़ ने पहली बार किया था भूख हड़ताल
आरोपी ने 5 माह 18 दिन पहले भी इसी मांग को लेकर 9 अगस्त को भूख हड़ताल की थी. अचानक तबीयत खराब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जेल अधीक्षक परमजीत की समझाइश पर इलाज़ के लिए राजी हुआ था.16 अगस्त को अस्पताल से सेवर जेल शिफ्ट किया गया था. आरोपी के द्वारा 27 अगस्त तक भूख हड़ताल की थी.
5 दिसंबर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई थी हत्या
मालूम हो कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शूटर नितिन फौजी और जयपुर के खातीपुरा में रहने वाले रोहित राठौड़ ने गोली मारकर हत्या की थी. रोहित के खिलाफ जयपुर में हत्या के साथ फिरौती के तीन व अजमेर जेल में मोबाइल फोन मिलाने का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शूटर रोहित राठौड़ ने जेल में क्यों शुरू की भूख हड़ताल? 70 के पास पहुंचा शुगर लेवल