Dead Body In Guest House: राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर स्थित सुप्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. श्र्द्धालु का शव दामोदरधाम गेस्ट हाउस में एक कमरे से बरामद की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस के कमरे में ठहरे दर्शनार्थियों के बदबू की शिकायत की.
श्रीनाथजी मंदिर के दमोदरधाम के रूम नम्बर 314 में रुका था श्रद्धालु
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर कमरा खोला तो कमरे में श्रद्धालु की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली. जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर के दमोदरधाम के रूम नम्बर 314 में रुके श्रद्धालु की पहचान मणिनगर अहमदाबाद निवासी गोकुलेश पंडित के रूप में हुई है.
3 दिनों तक श्रद्धालु के कमरे में नहीं पहुंचा रूम सर्विस स्ट़फ
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक गोकुलेश पंडित 1 मई को नाथद्वारा आए श्रीनाथजी मंदिर के लिए पहुंचे थे और उन्हें 4 मई को अपना कमरा खाली करना था, लेकिन 2 मई को उन्होंने आखिरी बार चाय मंगवाई, जिसके बाद से वे रूम से बाहर नही आए, वहीं पिछले तीन दिनों में मैनेजमेंट या रूम सर्विस ने भी उन्हें कमरे से बाहर आते नहीं देखा था.
मामले में दामोदरधाम मैनेजमेंट की घोर लापरवाही सामने आई
दर्शनार्थी के 2 तारीख के बाद रूम से बाहर नही आने और 4 मई को अपना कमरा खाली नही करने पर भी गेस्ट हाउस मैनेजमेंट ने कोई ध्यान नही देना और लगातार तीन दिनों में हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा कमरे की साफ-सफाई नहीं पहुंचाना और बदबू की शिकायत पर भी टाल-मटोल करने ने मामले को संदिग्ध बना दिया है.
कमरे में मृत पाए गए श्रद्धालु की मौत प्रथम दृश्ट्या संदिग्ध
सूचना पर पहुंची श्रीनाथजी थानां पुलिस ने श्रद्धालु के शव को नाथद्वारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. मामला प्रथम दृश्ट्या संदिग्ध लग रहा है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जयपुर में कोचिंग छात्रा से गैंग रेप, पीड़िता ने जिसे मदद के लिए बुलाया उसने भी किया रेप का प्रयास