विज्ञापन
Story ProgressBack

Nathdwara: श्रीनाथजी मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की संदिग्ध मौत, सड़ी-गली अवस्था में मिला शव

गेस्ट हाउस मैनेजर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को 315 रूम के दर्शनार्थियों ने तेज दुर्गंध आने की शिकायत की, तो हाउस कीपिंग स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो गोकुलेश कमरे में मृत मिला, इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.

Read Time: 3 min
Nathdwara: श्रीनाथजी मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की संदिग्ध मौत, सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dead Body In Guest House: राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर स्थित सुप्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. श्र्द्धालु का शव दामोदरधाम गेस्ट हाउस में एक कमरे से बरामद की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस के कमरे में ठहरे दर्शनार्थियों के बदबू की शिकायत की.

गेस्ट हाउस मैनेजर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को 315 रूम के दर्शनार्थियों ने तेज दुर्गंध आने की शिकायत की, तो हाउस कीपिंग स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो गोकुलेश कमरे में मृत मिला, इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.

श्रीनाथजी मंदिर के दमोदरधाम के रूम नम्बर 314 में रुका था श्रद्धालु

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर कमरा खोला तो कमरे में श्रद्धालु की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली. जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर के दमोदरधाम के रूम नम्बर 314 में रुके श्रद्धालु की पहचान मणिनगर अहमदाबाद निवासी गोकुलेश पंडित के रूप में हुई है.

3 दिनों तक श्रद्धालु के कमरे में नहीं पहुंचा रूम सर्विस स्ट़फ

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक गोकुलेश पंडित 1 मई को नाथद्वारा आए श्रीनाथजी मंदिर के लिए पहुंचे थे और उन्हें 4 मई को अपना कमरा खाली करना था, लेकिन 2 मई को उन्होंने आखिरी बार चाय मंगवाई, जिसके बाद से वे रूम से बाहर नही आए, वहीं पिछले तीन दिनों में मैनेजमेंट या रूम सर्विस ने भी उन्हें कमरे से बाहर आते नहीं देखा था.

मामले में दामोदरधाम मैनेजमेंट की घोर लापरवाही सामने आई

दर्शनार्थी के 2 तारीख के बाद रूम से बाहर नही आने और 4 मई को अपना कमरा खाली नही करने पर भी गेस्ट हाउस मैनेजमेंट ने कोई ध्यान नही देना और लगातार तीन दिनों में हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा कमरे की साफ-सफाई नहीं पहुंचाना और बदबू की शिकायत पर भी टाल-मटोल करने ने मामले को संदिग्ध बना दिया है. 

कमरे में मृत पाए गए श्रद्धालु की मौत प्रथम दृश्ट्या संदिग्ध 

सूचना पर पहुंची श्रीनाथजी थानां पुलिस ने श्रद्धालु के शव को नाथद्वारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. मामला प्रथम दृश्ट्या संदिग्ध लग रहा है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जयपुर में कोचिंग छात्रा से गैंग रेप, पीड़िता ने जिसे मदद के लिए बुलाया उसने भी किया रेप का प्रयास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close