जैसलमेर में तेज धमाके के साथ आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु की हुई पहचान, IAF ने बताई पूरी कहानी

Jaisalmer News: जमीन पर संदिग्ध वस्तु के गिरने से चारों तरफ आग लगने से जलने जैसे निशान बन गए. इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आसमान में तेज धमाके के साथ खेत में गिरी संदिग्ध वस्तु

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर से बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आसमान में तेज धमाके के साथ खेत में संदिग्ध वस्तु गिरी. इसके बाद जमीन पर गहरा गड्ढा हो गया है. जमीन पर संदिग्ध वस्तु के गिरने से चारों तरफ आग लगने से जलने जैसे निशान बन गए. इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मामले की गहनता से जांच जारी है. 

राठौडा गांव की है यह घटना

आसमान में तेज धमाके के साथ संदिग्ध वस्तु के गिरने की घटना जैसलमेर के रामदेवरा के पास राठौडा गांव की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आसमान से गुजर रहे हवाई जहाज से यह संदिग्ध वस्तु गिरी. जिससे तेज धमाके के साथ जमीन में गहरा गड्ढा हो गया.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व रामदेवरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. वह घटनास्थल का मौका मुआवना कर ग्रामीणों से पूछताछ की. संदिग्ध वस्तु क्या है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. घटनास्थल पर वस्तु को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

भारतीय वायु सेना ने घटना पर दिया बयान

जैसलमेर में आसमान से संदिग्ध वस्तु के गिरने की घटना को लेकर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बयान दिया है. IAF ने एक्स पर लिखा, आज पोखरण फायरिंग रेंज (Pokhran Firing Range) के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया. इस घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं. जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

यह भी पढे़ं- 

भारत-पाक बॉर्डर के पास एंटी पर्सनल लैंडमाइन मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता बुलाया गया

Jaisalmer: भारत-पाक बॉर्डर पर 'ऑपरेशन अलर्ट', अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर डटे BSF जवान