
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले के चौमूं कस्बे से पेयजल संकट के बीच एक तनावपूर्ण स्थिति सामने आई है. बुधवार रात शहर के पठान मोहल्ले में एक पुराने बोरिंग को दोबारा चालू करने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई. देखते ही देखते मौके पर तनाव का माहौल बन गया और लोग आमने-सामने आ गए. इसकी जानकारी मिलते ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात
SHO प्रदीप शर्मा ने बताया, 'यह बोरिंग काफी समय से बंद पड़ी थी. लेकिन मौजूदा गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए इसे दोबारा चालू करने के लिए मशीन मंगवाई गई थी. इसी दौरान बोरिंग को लेकर दोनों पक्षों में असहमति हो गई और टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने समय पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और समझाइश दी. काफी देर तक वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और मामला शांत हुआ. देर रात तक स्थिति नियंत्रण में आ गई. हालांकि एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल चौमूं शहर में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है.'
आज पेयजल विभाग के अधिकारी करेंगे दौरा
SHO ने यह भी बताया कि आज पेयजल विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाएगा और पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद विभाग द्वारा उचित प्रक्रिया के तहत बोरिंग का कार्य करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो. पुलिस ने स्थानीय लोगों से संयम और समझदारी से काम लेने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय
ये VIDEO भी देखें