"खाना खाकर निकले ही कि आतंकियों ने कर दिया हमला", चश्मदीद परवेज ने बताया-भाई की निकालनी पड़ी आंख

पहलगाम में आतंकवादी हमले के चश्मदीद तबरेज के बड़े भाई परवेज ने बताया कि होटल में खाना खाकर हम निकल रहे थे. तभी 10 कदम की दूरी पर उनके ऊपर हमला हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कश्मीर में आतंकी हमले का चश्मदीद घायल का बड़ा भाई परवेज ने दर्द साझा किया.

कश्मीर में आतंकी हमले में घायल जयपुर के चश्मदीद तबरेज के बड़े भाई परवेज ने बताया कि मैं आगे वाली गाड़ी में था. तबरेज और उनके पत्नी फराह पीछे वाली गाड़ी में बैठने वाले थे. इसी दौरान 2 आतंकवादियों ने मात्र 10 कदम की दूरी से उन पर हमला कर दिया, जिसमें फराह को एक गोली आर पार हो गई. दूसरी गोली कंधे में लगी जिसका ऑपरेशन किया गया है और उनके कंधे में राड डाली गई है. 

13 मई को जयपुर से परिवार कश्मीर गया था घूमने

जयपुर के पठानों के चौक निवासी परिवार कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का शिकार हो गया था, जिसमें जयपुर के रहने वाले तबरेज पठान और उनकी पत्नी फराह इस हमले में गंभीर घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि 13 मई को यह परिवार कश्मीर घूमने निकला था. 18 तारीख को होटल में खाना खाकर निकलते समय आतंकवादियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया, जिसमें तबरेज और फरहा घायल हो गए, जहां उनका अब आर्मी अस्पताल में इलाज जारी है. 

Advertisement

हमले में घायल तबरेज की आंख पूरी तरह खराब हो चुकी थी  

हमले में घायल तबरेज की एक आंख पूरी तरह खराब हो चुकी थी, जिसे डॉक्टर ने निकाल दिया है. अभी एक ऑपरेशन होना बाकी है. तबरेज के माता-पिता भी आज सुबह श्रीनगर पहुंचे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सेना ने आस-पास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया हुआ है. अब तक आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं लगा. 

Advertisement

परवेज ने सरकार का जताया आभार  

परवेज ने बताया कि सेवा के अस्पताल में इलाज चल रहा है हम सरकार से अपील करते हैं कि यहां से रेफर करने के बाद भी हमें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए और अब तक सरकार ने और सुना ने जो भी हमारी मदद की है उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं. 

Advertisement

"सीएम भजनलाल शर्मा पल-पल की जानकारी ले रहे" 

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि भजनलाल शर्मा जी भी हमारी पूरी जानकारी ले रहे हैं. हम राज्य सरकार का भी धन्यवाद देते हैं.  स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य भी हमारे परिवार से और हमसे बात कर रहे हैं. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. केवल हमें इलाज अच्छा मिलना चाहिए यही हम सरकार से अपील करते हैं. 

यह भी पढ़ें : 49 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज मैदान में

Topics mentioned in this article