विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Polls Phase 5: 49 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज मैदान में

Lok Sabha 5th Phase Elections: इस चरण में सीटों की संख्या सबसे कम है, लेकिन अधिकांश हाई-प्रोफ़ाइल निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां से केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में बीजेपी ने इन 49 सीटों में से 32 सीटें जीतीं.

Read Time: 2 mins
Lok Sabha Polls Phase 5: 49 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज मैदान में
कई नेताओं की किस्मत होगी EVM में कैद

Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता आज कई प्रमुख नेताओं - केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी प्रमुखों के भाग्य का फैसला करेंगे.आज 49 सीटों पर हो रहे चुनाव में बिहार की 5 सीटों, झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), यूपी (14), पश्चिम बंगाल (7) और दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर (1) और लद्दाख (1) पर मतदान जारी है. इस चरण के साथ ही महाराष्ट्र और लद्दाख में चुनाव खत्म हो जाएगा.

कई केंद्रीय मंत्री मैदान में 

प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), भारती पवार (डिंडोरी), स्मृति ईरानी (अमेठी), राजनाथ सिंह (लखनऊ) शामिल हैं. प्रमुख सहयोगियों में लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान (हाजीपुर), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे (कल्याण) शामिल हैं.

राहुल रायबरेली से रोहिणी सारण से मैदान में 

विपक्ष की ओर से, कांग्रेस के राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद उनके गढ़ रायबरेली से मैदान में हैं. वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. शिवसेना-यूबीटी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत मुंबई दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं.

इस चरण में सीटों की संख्या सबसे कम है, लेकिन अधिकांश हाई-प्रोफ़ाइल निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां से केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में बीजेपी ने इन 49 सीटों में से 32 सीटें जीतीं.

बंगाल में, कई सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जहां कांग्रेस और सीपीएम के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- संविधान के साथ घोर अपमान करने वाले लोग आज संविधान सिर पर रखकर नाच रहे हैं, NDTV पर बोले PM मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM Modi Exclusive Interview: 'संविधान के साथ घोर अपमान करने वाले लोग आज संविधान सिर पर रखकर नाच रहे हैं', NDTV पर बोले PM मोदी
Lok Sabha Polls Phase 5: 49 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज मैदान में
NDTV Election Carnival reaches CM Yogi's city Gorakhpur, Kajal Nishad VS Ravi Kishan Shukla Lok Sabha Election 2024
Next Article
योगी के शहर गोरखपुर पहुंचा NDTV इलेक्शन कार्निवल, क्या बीजेपी दोहराएगी इतिहास या सपा मारेगी बाजी?
Close
;