Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर बाल सुधार गृह से 5 मार्च को 20 बच्चे फरार हुए थे. वहीं इससे पहले 12 फरवरी को 23 बच्चे फरार हुए थे. इन फरार हुए बच्चों में सभी बच्चों को पुलिस वापस नहीं ला सकी थी. वहीं इन बच्चों में एक अपचारी ऐसा था जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुख रखता था. अब इस बाल अपचारी के लेकर कहा जा रहा है कि इसने रोहतक में स्क्रैप कारोबारी की हत्या की है. बता दें 29 फरवरी को रोहतक में एक ढाबे के सामने स्क्रैप कारोबारी सचिन मुंजाल की गोली मार की हत्या कर दी गई थी.
वहीं 12 फरवरी को सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुदार गृह से फरार हुए. दो बाल अपचारी को 6 मार्च को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है रोहतक में हुई हत्या के मामले में यह बाल अपचारी शामिल थे. हालांकि, इसकी पूरी जांच की जा रही है. वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदार ने ले ली है.
क्या है मामला
हरियाणा के रोहतक में स्क्रैप कारोबारी की हत्या कर दी गई. कारोबारी अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर पंजाब में भांजे की शादी के लिए जा रहा था. रास्ते में खाना खाने रुके थे. इसी दौरान कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट ने सनसनी फैला दी है. पोस्ट के मुताबिक सचिन की हत्या गैंगवार का नतीजा है. ऐसे में पुलिस भी सतर्क हो गई है. गहराई से वारदात की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.
बताया जाता है कि सचिन का परिवार गुरुग्राम से संगरुर के लिए शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए. कार में सचिन उसकी मां, पत्नी और दो बच्चे थे. जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा के पास होटल में खाना खाने के लिए गाड़ी खड़ी कर दी खाना खाकर जब सचिन होटल से निकला उसके पीछे वह और मोनिका बच्चों सहित आ रहे थे. सचिन गाड़ी में बैठा ही था कि अचानक सफेद रंग की गाडी में 2-3 युवक सवार होकर आए और सचिन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. वह बेटे को बचाने आई तो उसके पैर में गोली मार दी. हमलावर उसके बेटे का मोबाइल फोन लेकर अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. सिर व पेट में गोलियां लगने से सचिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः भाजपा के बॉडी बिल्डर नेता देशराज पोसवाल की मौत से सनसनी, जिम में वर्कआउट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत