Indira Gandhi Canal Issue: इन दिनों राजस्थान विधानसभा सत्र जारी है. हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से राज्य का बजट जारी किया गया और उसके बाद लगातार पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच एक बार फिर सदन में इंदिरा गांधी नहर परियोजना का मुद्दा गूंज उठा है. इंदिरा गांधी नहर परियोजना से राजस्थान के 10 जिले लाभान्वित है. ऐसे में पर्याप्त पानी नहीं मिलने और दूषित पानी के चलते कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का मुद्दा भी सदन में उठ रहा है.
कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने का आरोप
परबतसर विधायक रामनिवास गांवडिया ने आज सदन में इंदिरा गांधी नहर परियोजना को लेकर सरकार पर जमकर हमला निशाना साधा है. उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मौजूदा हालात और केंद्र में यूपीए सरकार के समय किए गए कार्यों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए दिखाई दिए. बता दें कि पंजाब से आने वाला जल इंदिरा गांधी नहर परियोजना से होता हुआ राजस्थान आता है. विधायक ने जल के दूषित होने की बात को सदन में उठाते हुए कहा कि इस जल की वजह से प्रदेश के जिलों में कैंसर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
'मीठे पानी का इंतेजार कर रहे लोग'
रामनिवास गांवडिया ने कहा कि राजस्थान के 10 जिले हैं जिसमें नागौर जिले के लोग आज भी मीठे पानी का इंतजार कर रहे हैं. जिस अनुपात में उनके इलाके में पानी की सप्लाई होनी चाहिए थी, वह आज तक नहीं हो पाई है. अब तक करीब इस परियोजना में 4000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. उसके बावजूद भी हालत बेहद चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान की एक ऐसी परंपरा जहां करवाई जाती है मेंढ़क की शादी, गाजे-बाजे के साथ लगते हैं 7 फेरे