दौसा में अपराधियों के हौसले बुलंद, दोस्त की बहन को ससुराल छोड़ने आए युवक को मारी गोली

दौसा में एक शख्स अपनी दोस्त की बहन को ससुराल छोड़ने के लिए गया था. जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे गोली युवक के सीने और हाथ में लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस-प्रशासन लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. हालांकि अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दौसा जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यह इस बात से पता चलता है कि बुधवार (11 सितंबर) को एक शख्स अपनी दोस्त की बहन को ससुराल छोड़ने के लिए गया था. जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे गोली युवक के सीने और हाथ में लग गई.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 4 राउंड फायर करते हुए युवक को घायल कर दिया गया. वहीं घायल होने के बाद युवक को उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल में भर्ती  कराया गया. जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर है. गंभीरता को देखते हुए युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया है. 

Advertisement

आपसी रंजिश बताया जा रहा घटना का कारण

दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि ब्राह्मण बैराड़ा गांव में दो पार्टियों में आपस में रंजिश थी बताया जा रहा है कि गलत कार्यों करने की वजह से दोनों एक दूसरे की मुखबिरी करते थे . जिसके चलते यह सारा मामला पेश आया .

Advertisement

इधर पीड़ित के परिजनों की माने तो गोली हरकेश पुत्र तनु राम मीणा को लगी है . हरकेश अपने दोस्त के साथ उसकी बहन को आज ससुराल छोड़ने आया था. जहां से वापस जाते वक्त आरोपियों ने गोलीकांड को अंजाम दिया. जिसमें हरकेश गंभीर रूप से घायल हो गया .ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग के बाद घायल हरकेश को सिकंदरा के अस्पताल लाया गया. जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस को पहले ही की गई थी शिकायत

फायरिंग की सूचना के बाद मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा और सिकंदरा थाना मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस गोली कांड से पूर्व पुलिस को कई बार शिकायत दी जा चुकी है और यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो आज यह सारा मामला नहीं होता .अब पुलिस जांच में जुटी हैं.

यह भी पढ़ेंः कालीसिंध थर्मल में 'आतंकी' घुसने से मचा हड़कंप, ATS ने अभियान पूरा करने के बाद बताया 'मॉकड्रिल'

Topics mentioned in this article