Rajasthan News: अनूपगढ़ जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर एक परिवार के लिए खुशी का यह दिन गम में बदल गया। एक बहन अपने भाई को राखी बाँधने के लिए ससुराल से पीहर के लिए रवाना हुई थी लेकिन उसे बीच रास्ते में अपने भाई की मौत की खबर मिली और घर में खुशियों की जगह शोक और आंसुओं का सन्नाटा पसर गया.
भाई को राखी बांधने आ रही थी बहन
अनूपगढ़ जिले के घड़साना के एक परिवार की बेटी अपने ससुराल पदमपुर के निकट एक गांव से अपने भाई को राखी बांधने के लिए आज सुबह रवाना हुई थी. लेकिन जब वह कुछ ही दूरी पर पहुंची तो उसे अपने भाई की मौत की खबर मिली. घड़साना के रहने वाले रामकुमार आज सुबह अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक बिजली की तारों की चपेट में आ गया और बिजली के झटकों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए.
पिता है कैंसर से पीड़ित
मृतक रामकुमार का पिता कैंसर से पीड़ित है. रामकुमार अपनी बहन का इकलौता भाई था. रामकुमार की मौत से जहां एक तरफ एक बहन ने रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को खो दिया वहीं एक बूढ़े बाप ने भी अपने जीवन के अंतिम समय में अपना बेटा खो दिया. पीड़ित का पूरा परिवार के लोग सदमे में हैं. हर किसी की आंखों में आंसू और दिल में गहरी पीड़ा है.
यह भी पढ़ें - भाई-बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल, शहादत के 10 साल बाद भी भाई की प्रतिमा को राखियां बांध रही हैं बहनें