Prisoner Suicide In Central Jail: श्रीगंगानगर की सेन्ट्रल जेल में रविवार को एक कैदी ने आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया. एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल बंद कैदी द्वारा आत्महत्या करने से जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है. फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस घटना के बाद सेन्ट्रल जेल में हड़कंप मच गया.
सुबह कैदियों की गिनती के दौरान पता चला
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक डा. अभिषेक शर्मा ने बताया कि मृतक कैदी रविवार सुबह बाथरूम में गया और ब्लेड से अपने हाथ की नसे काट ली. गांव नेतेवाला निवासी मृतक कैदी गत 29 फरवरी को ही श्रीगंगानगर की जेल में भेजा गया था. उन्होंने बताया कि रविवार को कैदियों की गिनती में एक कैदी गायब मिला तो इसकी तलाश शुरू की गई.
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
सेंट्रल जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या की खबर से हड़कंप की मच गया. अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जेल अधीक्षक डा. अभिषेक शर्मा ने बताया कि वे ट्रेनिंग के लिए आउट ऑफ़ स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर जेल में कोई विवाद होना सामने नहीं आया है. जेल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गयी है और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
ये भी पढ़ें-