Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के बाद से ही धौलपुर जिले में अपराध अपने चरम पर है. बीते 6 दिन में बदमाश तीन जगह फायरिंग कर दहशत फैला चुके हैं. इन तीनों वारदात के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ताजा मामला देर रात निहालगंज थाना इलाके में रोडवेज बस स्टेशन सामने का है, जहां सीट न मिलने पर बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट की मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. जिसके बाद से लोगों में भय व्याप्त हो गया.
सीट न मिलने पर की मारपीट
पीड़ित ट्रैवल एजेंट अविनाश गुप्ता ने बताया कि रात को जयपुर जाने के लिए एक युवक ने बस में सीट मांगी थी. सीट खाली नहीं होने पर युवक ने अपने दो-तीन साथियों को बुला लिया. जिन्होंने आते ही ट्रैवल एजेंट के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए ट्रैवल एजेंसी में तोड़-फोड़ कर फरार हो गए.
इन घटनाओं से परेशान हैं स्थानीय लोग
धौलपुर जिले में हो रही लगातार चोरी और फायरिंग की घटना के बाद व्यापारी वर्ग का खासा परेशान हैं. 15 जनवरी को बाड़ी में एडीजे कोर्ट के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले थे. जिसके अगले ही दिन उपराष्ट्रपति के दौरे से ठीक पहले कलेक्ट्रेट के सामने फिर से बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी.