नहीं होगा बेनीवाल और BAP से गठबंधन! डोटासरा बोले- 'उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार' 

Hanuman Beniwal and Rajkumar Roat: डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डूंगरपुर दौरे के दौरान सागवाड़ा में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. ऐसे में यह साफ़ दिख रहा है कि कांग्रेस हनुमान बेनीवाल और भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि गठबंधन के फैसले पर उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा. 

गोविंद सिंह डोटासरा डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहे. दौरे के दूसरे दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने सागवाड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों की जानकारी देने के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

भाजपा सरकार का 9 माह कार्यकाल फ्लॉप

हालांकि उन्होंने ये भी कहा की गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगा. इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी काम नहीं कर रही है.  जनता के काम नहीं हो रहे हैं. विधायकों से को कोई पूछ नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और महंगाई कम नहीं हो रही है और अतिवृष्टि से फसलें खराब हो रही हैं. लेकिन पूछने वाला कोई नहीं है. 

पेपर लीक प्रकरण पर बोले डोटासरा

डोटासरा ने पेपर लीक प्रकरण पर कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफियाओं को जड़ से ख़त्म करने के लिए भाजपा सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, कांग्रेस पार्टी ऐसे कदम के साथ रहेगी. इस मौके पर डोटासरा ने पेपर लीक का गढ़ बन चुके आरपीएससी के पुनर्गठन की भी बात कही है. 

Advertisement

शिक्षा महकमे पर भी साधा निशाना

पत्रकार वार्ता में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षा महकमे को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  प्रदेश में शिक्षा मंत्री को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा सरकार में सरकारी स्कूलों में ढाई लाख नामांकन कम हुआ है. किसी वर्ग में डीपीसी नहीं हो रही है. नई शिक्षक भर्ती को लेकर बात कोई बात नहीं कर रहा. 

यह भी पढ़ें- वसुंधरा के 'पीतल की लौंग' वाले बयान पर खाचरियावास का बोले-' भजनलाल सरकार फेल, जनता दो पाटों में पिस रही'

Advertisement