Jodhpur Tourism Promotion: विश्व मानचित्र में पर्यटन की दृष्टि से जोधपुर (Jodhpur) अपना एक अलग ही महत्व रखता है. नाइट टूरिज्म (Night Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी पूर्ववर्ती सरकार ने मंडोर उद्यान (Mandore Garden) में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन कर काफी कुछ विकसित किया था.अब जोधपुर शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
स्थानीय खानपान का स्वाद ले सकेंगे पर्यटक
पार्षद के इस प्रयास से क्षेत्र में रहने वाले लोग भी उसका पूरा सहयोग कर रहे हैं. वहीं, विदेशी पर्यटक शहर के हैरिटेज पाथ से जब गुजरते हैं तो इससे स्थानीय लोगों को भी घरों में रोजगार मिल रहा है. स्थानीय निवासी अपने घरों में पानी की बोतल, चाय कॉफी पर्यटकों को बेचते हैं. जोधपुर खानपान के मामले में काफी प्रसिद्ध है और आने वाले दिनों में वह अपने-अपने घरों में विदेशी पर्यटकों को स्थानीय खानपान का स्वाद मिल सके, इस बारे में भी लोग सोच रहे हैं.
पर्यटक हो रहे आकर्षित
पार्षद द्वारा किए गए नवाचार कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है. साथ ही ,कई लोगों को रोजगार भी दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का भी असर यहां देखा जा रहा है. पार्षद द्वारा बनाई गई वॉल पेंटिंग और नाइट टूरिज्म के हिसाब से लगाई गई लाइटों की रोशनी में कई युवा जोड़े प्री वेडिंग शूटिंग के लिए भी आते हैं.
NDTV ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई बातें
एनडीटीवी की टीम जब ग्राउंड पर पहुंची तो क्षेत्र वासियों ने अपने क्षेत्र के पार्षद का आभार तो जताया, क्योंकि पार्षद के द्वारा किए गए इस नवाचार से उनको रोजगार मिल रहा है, चेन्नई से आए हुए पर्यटकों ने पर्यावरण को जागरूक के उद्देश्य से किए गए विकास कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें- Christmas 2023: धौलपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार, गिरजाघरों में दिखी भीड़