Rajasthan News: फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों पर अब कार्रवाई होगी. कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को आदेश भेजा है. पिछले पांच साल में सरकारी नौकरी पाने वाले सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी.
कार्मिक विभाग ने जांच कमेटी गठित की
कार्मिक विभाग के अनुसार पिछले 5 साल में फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी ली गई. विभाग ने कमेटी का गठन कर दिया है. अब कमेटी जांच करेगी की नौकरी वाला व्यक्ति खुद परीक्षा देकर नौकरी पाया या किसी डमी कैंडिडेट को बैठाकर नौकरी हांसिल की. उनके सभी दस्तावेज की भी जांच होगी.
एसओजी ने अप्रैल में 3 डमी कैंडिडेट को किया था गिरफ्तार
एसओजी में राजस्थान में डमी कैंडिडेट बैठाकर अलग-अलग परीक्षाए पास करने वालों पर एसओजी और पुलिस ने कार्रवाई की है. एसओजी ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तर किया था. एसओजी ने कर्मचारी चयन बोर्ड की अध्यापक भर्ती परीक्षा व शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर डमी कैंडिडेट बिठाने वाले अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया था. अरविंद ने 15 लाख रुपए देकर अपने बदले डमी कैंडिडेट बैठाया था.
यह भी पढ़ें: 11 सीटों पर हार के बाद BJP संगठन में बड़े बदलाव तय, आज रिपोर्ट लेकर दिल्ली जाएंगे CM