Gangapur City News: गंगापुर सिटी में शहर के प्रमुख प्राइवेट बस स्टैंड पर रविवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रात करीब 9:30 बजे तीन निजी बसें आग की चपेट में आ गईं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बस मालिक शकील ने बताया कि उनकी बस जयपुर से नंबर लेकर रात 9 बजे बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी. आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि बस में आग लग गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक बस में आग लगी.
फिर पास में खड़ी दो अन्य बसों का पिछला हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. करीब 10 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बस स्टैंड पर जमा कचरा हो सकती है वजह
स्थानीय लोगों का कहना था कि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. शुक्र रहा कि बस की डीजल टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ. वरना सैकड़ों गाड़ियां आग की चपेट में आ सकती थीं. प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि आगजनी की वजह स्टैंड पर जमा कचरा हो सकता है.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद सफाई का दावा करती है, लेकिन बस स्टैंड पर सफाई नहीं होती. जबकि नगर परिषद यूजर चार्ज वसूलती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं हो रही. भविष्य में भी हादसे की आशंका बनी हुई है. फिलहाल बस मालिक थाने में मामला दर्ज करवाने गए हैं.
पीपल पूर्णिमा पर सावों की भरमार, अधिकांश बसें बुक
आज सोमवार को पीपल पूर्णिमा है. सावों की भरमार के चलते अधिकांश बसें शादी-विवाह में बुक हैं. आगजनी में एक बस का पिछला हिस्सा जल गया. इसके बावजूद एडवांस बुकिंग के कारण बस को शादी में भेजना पड़ा. यूनियन सदस्यों ने बताया कि यदि बसें नहीं भेजते तो शादी वाले लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती. विरोध का सामना करना पड़ता. मजबूरी में बस भेजनी पड़ी.
यह भी पढ़ें - 'नेहरू ने गोवा से पुर्तगालियों और इंदिरा ने सिक्किम से चोग्याल को भगाया' गहलोत बोले- भारत कभी झुका नहीं