राजस्थान में बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में लगी भीषण आग, बस मालिकों ने आग लगने की बताई 'अनोखी' वजह 

आगजनी में एक बस का पिछला हिस्सा जल गया. इसके बावजूद एडवांस बुकिंग के कारण बस को शादी में भेजना पड़ा. यूनियन सदस्यों ने बताया कि यदि बसें नहीं भेजते तो शादी वाले लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gangapur City News: गंगापुर सिटी में शहर के प्रमुख प्राइवेट बस स्टैंड पर रविवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रात करीब 9:30 बजे तीन निजी बसें आग की चपेट में आ गईं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बस मालिक शकील ने बताया कि उनकी बस जयपुर से नंबर लेकर रात 9 बजे बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी. आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि बस में आग लग गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक बस में आग लगी.

फिर पास में खड़ी दो अन्य बसों का पिछला हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. करीब 10 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Advertisement

बस स्टैंड पर जमा कचरा हो सकती है वजह 

स्थानीय लोगों का कहना था कि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. शुक्र रहा कि बस की डीजल टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ. वरना सैकड़ों गाड़ियां आग की चपेट में आ सकती थीं. प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि आगजनी की वजह स्टैंड पर जमा कचरा हो सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि नगर परिषद सफाई का दावा करती है, लेकिन बस स्टैंड पर सफाई नहीं होती. जबकि नगर परिषद यूजर चार्ज वसूलती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं हो रही. भविष्य में भी हादसे की आशंका बनी हुई है. फिलहाल बस मालिक थाने में मामला दर्ज करवाने गए हैं.

Advertisement

पीपल पूर्णिमा पर सावों की भरमार, अधिकांश बसें बुक

आज सोमवार को पीपल पूर्णिमा है. सावों की भरमार के चलते अधिकांश बसें शादी-विवाह में बुक हैं. आगजनी में एक बस का पिछला हिस्सा जल गया. इसके बावजूद एडवांस बुकिंग के कारण बस को शादी में भेजना पड़ा. यूनियन सदस्यों ने बताया कि यदि बसें नहीं भेजते तो शादी वाले लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती. विरोध का सामना करना पड़ता. मजबूरी में बस भेजनी पड़ी.

यह भी पढ़ें - 'नेहरू ने गोवा से पुर्तगालियों और इंदिरा ने सिक्किम से चोग्याल को भगाया' गहलोत बोले- भारत कभी झुका नहीं