Weather Alert: राजस्थान के इन 6 जिलों में 26 अप्रैल को आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Alert: राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट का जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसकी वजह से आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. 23 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मौसम फिर से बदल जाएगा. 26 अप्रैल को आंधी-बारिश होगी. भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हो सकती है.  

जोधपुर और बीकानेर में आंधी से गिरेगा पारा

बीकानेर और जोधपुर में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बादल छाए रहेंगे. तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 26 और 27 अप्रैल को ऐसे ही तापमान बना रहेगा. 

Advertisement

Advertisement


वनस्थली का तापमान सबसे अधिक रहा 

मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को राजस्थान के अधिकतर इलकों में मौसम शुष्क रह सकता है. 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक तापमान वनस्थली का रहा. वनस्थली का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान सीकर का रिकॉर्ड किया गया. सीकर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

Advertisement


इन इलाकों में बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसर शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को गरजन के साथ बारिश हो सकती है. कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में आंधी के बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल तक मौसम शुष्क रह सकता है. कई जगहों पर धूप तो कई जगहों पर बारिश का दौर चल रहा है. साथ ही कई इलाकों में ओले पड़ रहे हैं. अप्रैल का महीना जाने वाला है लेकिन अभी तक राजस्थान में बारिश की वजह से तेज गर्मी का असर देखने को नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: प्री-प्लान था बूंदी का कुल्हाड़ी से हमला मामला! SP से मिले कांग्रेस प्रत्याशी, भाजपा के दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग