
Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसकी वजह से आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. 23 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मौसम फिर से बदल जाएगा. 26 अप्रैल को आंधी-बारिश होगी. भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
जोधपुर और बीकानेर में आंधी से गिरेगा पारा
बीकानेर और जोधपुर में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बादल छाए रहेंगे. तेज हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 26 और 27 अप्रैल को ऐसे ही तापमान बना रहेगा.
25 व 26 अप्रैल को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियाँ संभव |
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 25, 2024
राजस्थान मौसम अपडेट : 25 अप्रैल 2024https://t.co/Tt9cBqTI2O
वनस्थली का तापमान सबसे अधिक रहा
मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को राजस्थान के अधिकतर इलकों में मौसम शुष्क रह सकता है. 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक तापमान वनस्थली का रहा. वनस्थली का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान सीकर का रिकॉर्ड किया गया. सीकर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसर शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को गरजन के साथ बारिश हो सकती है. कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में आंधी के बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल तक मौसम शुष्क रह सकता है. कई जगहों पर धूप तो कई जगहों पर बारिश का दौर चल रहा है. साथ ही कई इलाकों में ओले पड़ रहे हैं. अप्रैल का महीना जाने वाला है लेकिन अभी तक राजस्थान में बारिश की वजह से तेज गर्मी का असर देखने को नहीं मिला है.