Dausa: दौसा के बांदीकुई में टाइगर के हमले के बाद अफरातफरी मच गई. महुंखेडा गांव में टाइगर के हमले में 3 लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हमले में घायल पीड़ितों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि घायल विनोद मीणा की स्थिति काफी गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रैफर किया और उगा महावर को रैणी अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि बाबू लाल मीना को बांदीकुई (Bandikui) मे ही भर्ती है.
खबर है कि जयपुर के आसपास भी 2 बाघों का मूवमेंट देखा गया है. बताया जा रहा है कि यह बाघ सरिस्का अभयारण्य से भागकर यहां आए हैं.
आसपास के इलाके में मची दहशत
यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब यह टाइगर बांदीकुई के बैजुपाडा इलाके (महुंखेडा) में आ पहुंचा. जैसे ही टाइगर के हमले में लोगों के घायल होने की सूचना मिली, आसपाल के इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यह टाइगर सरिस्का अभयारण्य से आ गया है.
नए साल के जश्न में डूबा था गांव, टाइगर के आने से मची अफरातफरी; लोगों पर किया हमला
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 1, 2025
पूरी खबर : https://t.co/0etzqr7HBC#TigerAttack | #Rajasthan pic.twitter.com/RVAKdSeqmF
सरिस्का में टाइगर लापता होने की भी सूचना
डीएफओ अजीत ऊंचौई ने बताया कि यह टाइगर लगभग 9 बजे के आसपास बांदीकुई इलाके में देखा गया था. उसके बाद सरिस्का अभयारण से जानकारी मिली कि एक टाइगर वहां से लापता है. माना जा रहा है कि यह वही लापता टाइगर हो सकता है. सरिस्का अभ्यारण को सूचना के बाद अब अलवर वन अभ्यारण विभाग की टीम आने का का इंतजार किया जा रहा है, फिलहाल टाइगर बांदीकुई इलाके में ही मौजूद है.
यह भी पढ़ेंःफ़र्ज़ी IPS ऑफिसर बन कर कलेक्टर से सम्मानित हुआ, नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से की ठगी; गिरफ्तार