राजस्थान में सवाई सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिज़र्व के अंदर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं के सामने अचानक एक बाघ चला आया. यही वही रास्ता है जहां पिछले साल एक बाघिन श्रद्धालुओं के बीच 7 साल के एक बच्चे को खींचकर ले गई थी और बाद में उसकी लाश मिली. इस साल गर्मियों के महीनों में इस इलाके में बाघों ने तीन लोगों की जान ले ली थी जिसके बाद मंदिर को कई बार बंद करना पड़ा था.
बुधवार, 19 नवंबर को भी श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे जब फिर एक बाघ रास्ते पर चला आया. गनीमत यह रही कि श्रद्धालु कारों और अन्य चौपहिया वाहनों में सवार थे जिससे कोई हादसा नहीं हुआ. साथ ही बुधवार को टाइगर रिज़र्व में साप्ताहिक अवकाश की वजह से श्रद्धालुओं के अलावा अन्य पर्यटक मौजूद नहीं थे. श्रद्धालुओं ने कार के अंदर से ही बाघ का वीडियो बना लिया.
बाघ के आने के बाद रास्ते पर सारी गाड़ियां रुक गईं
Photo Credit: NDTV
लगभग 10 मिनट रास्ते पर घूमता रहा बाघ
बुधवार को बड़ी सुबह से ही रणथंभौर टाईगर रिजर्व स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे थे. लेकिन, आने जाने वाले श्रद्धालुओं को त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के साथ ही जंगल के राजा टाइगर के भी दीदार हो गए. श्रद्धालु गणेश धाम से आगे जा रहे थे जब मुख्य सड़क पर ही एक टाइगर ने श्रद्धालुओं की राह रोक ली. बाघ वहां लगभग 10 मिनट तक मुख्य सड़क पर चहल कदमी करता रहा. इस वजह से त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते पर यातायात अवरुद्ध हो गया. दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.
बाघ को आगे बढ़ता देख कुछ लोगों ने गाड़ी बैक करनी शुरू कर दी
Photo Credit: NDTV
मोबाइल से वीडियो बनाने लगे पर्यटक
कई लोगों ने अपने वाहनों में बैठे-बैठे ही टाइगर का दीदार किया और उसकी तस्वीरें और वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लीं. थोड़ी देर बाद टाइगर ने अपने आप ही मुख्य सड़क को छोड़ दिया और जंगल की ओर ओझल हो गया. इसके बाद रणथंबोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर एक बार फिर से शुरू हुआ.
बताया जा रहा है कि बाघिन सुल्ताना का शावक इन दिनों गणेश धाम से लेकर दुर्ग तक के क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है. ऐसे में आज बाघिन सुल्ताना का शावक सड़क पर आ गया. हालांकि इस दौरान वन विभाग का कोई अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर दिखाई नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-: "मरने के बाद मुझे खुश देखना चाहते हैं तो टीचर को जेल भिजवाएं", पिटाई के बाद बच्चे ने किया सुसाइड