विज्ञापन

"मरने के बाद मुझे खुश देखना चाहते हैं तो टीचर को जेल भिजवाएं", प‍िटाई के बाद बच्‍चे ने क‍िया सुसाइड

9वीं कक्षा के छात्र की लाश नीम के पेड़ में लटकते हुए म‍िली. उसने सुसाइड नोट छोड़ा, ज‍िसमें टीचर को जेल भिजवाने की बात ल‍िखी है.

"मरने के बाद मुझे खुश देखना चाहते हैं तो टीचर को जेल भिजवाएं", प‍िटाई के बाद बच्‍चे ने क‍िया सुसाइड
छात्र ने किया सुसाइड.

करौली में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित गुर्जर ने सुसाइड कर ल‍िया. बताया जा रहा है क‍ि उसने टीचर की प‍िटाई से आहत होकर आत्‍मघाती कदम उठाया. छात्र का शव घर के पास ही नीम के पेड़ से लटक रहा था. बेटे की लाश लटकते हुए देखा तो घर वालों के पैरो तले जमीन ख‍िसक गई. सूचना पर पुल‍िस भी मौके पर पहुंची. शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. बच्‍चे की मौत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

छात्र के पास से मिला सुसाइड नोट  

छात्र अंकित गुर्जर के पास से एक सुसाइड नोट म‍िला. ज‍िसमें उसने टीचर को आत्‍महत्‍या का कारण बताया है. सुसाइड नोट में ल‍िखा है, "मैं अपने माता और प‍िता के ल‍िए पत्र ल‍िख रहा हूं क‍ि मेरे मौत के बाद मुझे खुश देखना चाहते हैं तो KBSS स्‍कूल के टीचर बाबूलाल बैरवा को कम से कम 2 से 5 साल की जेल करवाएं. उसने आज मुझे पीटा इस कारण मैं आत्‍महत्‍या कर रहा हूं." अंकित गुर्जर K.B.B.S स्कूल, गुढ़ाचंद्रजी में कक्षा 9 में पढ़ता था. धांगड़ कर न‍िवासी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

टीचर ने छात्र को पीटा  

घटना के अनुसार, अंकित को किसी छोटी सी गलती के कारण शिक्षक ने बुरी तरह से मारा और टॉर्चर किया. वह घर लौटकर गया और उसने आत्महत्या कर ल‍िया. कुछ ही पलों में एक परिवार का चिराग बुझ गया. माता-पिता का सहारा हमेशा के लिए खत्म हो गया, और गांव में मातम फैल गया.

परिजनों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग 

स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने भी पूरी घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न ही किसी प्रकार की तत्काल कार्रवाई की. यही लापरवाही एक मासूम की मौत का कारण बन गई. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सभी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजन लगातार रो-रोकर एक ही मांग कर रहे हैं कि उनके बेटे के साथ हुआ अन्याय यूं ही न दब जाए और अपराधी को सख्त सजा मिले.

पुलिस मामले की कर रही जांंच 

नादौती थाना अधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को बच्चे ने घर के पीछे नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या की है. परिजनों की तरफ से अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, जो सुसाइड नोट मिला है, उससे अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे ने आत्महत्या का कदम स्कूल में हुई मारपीट के कारण उठाया या किसी अन्य वजह से. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. शव को गुढ़ाचंद्रजी सीएचसी में रखवाया गया है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में उत्तर की बर्फीली हवा लाई आफत, 'फ्रीज' हुई रातें, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close