
Rajasthan News: राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए वन विभाग ने एक बार फिर त्रिनेत्र गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है. यह मार्ग रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बीच से होकर गुजरता है. अब श्रद्धालु रणथंभौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा सकेंगे. मार्ग खुलने से स्थानीय लोगों और पुजारियों में खुशी की लहर है. क्षेत्र में त्रिनेत्र गणेश के प्रति गहरी आस्था है और रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
जानें क्यों बंद हुआ था मार्ग
पिछले कुछ समय से रणथंभौर दुर्ग के आसपास बाघिन रिद्धि और उसके दो शावकों का मूवमेंट देखा गया था. इसके अलावा बाघिन सुल्ताना और बाघ टी-120 गणेश भी इस क्षेत्र में सक्रिय थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने करीब एक सप्ताह तक मार्ग को बंद रखा. पिछले डेढ़-दो महीनों में टाइगर मूवमेंट के कारण यह मार्ग चार बार से ज्यादा बंद हो चुका है. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानें क्या हैं नई शर्तें
मार्ग खुलने के बाद भी वन विभाग ने कुछ सख्त नियम लागू किए हैं. पैदल यात्रियों और दुपहिया वाहनों को मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं है. केवल सवाई माधोपुर के चौपहिया वाहन (RJ 25 नंबर) और इस मार्ग पर चलने वाली टैक्सियों को ही प्रवेश मिलेगा.
अन्य जिलों या राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन शेरपुर हेलीपेड पर बनी अस्थायी पार्किंग में खड़े करने होंगे. वहां से वे टैक्सी के जरिए मंदिर तक जा सकेंगे.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
वन विभाग टाइगर मूवमेंट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के जंगल में वापस लौटने के बाद मार्ग को खोला गया है. फिर भी, वनकर्मी लगातार मार्ग और दुर्ग क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. वे बाघों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी खतरे का सामना न करना पड़े.
श्रद्धालुओं में उत्साह
त्रिनेत्र गणेश मार्ग के खुलने से श्रद्धालुओं में उत्साह है. यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. मार्ग खुलने से न केवल श्रद्धालु बल्कि स्थानीय पुजारी और व्यवसायी भी खुश हैं. वन विभाग की सतर्कता और नए नियमों के साथ श्रद्धालु अब सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- मंत्री मदन दिलावर ने गांव वालों को दिया अपना फोन नंबर, कहा- सफाई नहीं हो तो.. सीधा मुझे फोन करो