Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिला कारागृह में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कैदी के बैरक के पास बेहद जहरीला करैत सांप दिखाई दिया. यह सांप ब्लैक कोबरा से भी चार गुना अधिक जहरीला माना जाता है. इसे ‘साइलेंट किलर' भी कहा जाता है क्योंकि यह अक्सर सोते समय इंसानों को काटता है. इस घटना ने जेल प्रशासन और कैदियों में दहशत फैला दी.
कैदी के बैरक में सांप, मचा कोहराम
शुक्रवार सुबह टोंक जेल में एक कैदी ने अपने बैरक के पास कुछ हलचल देखी. ध्यान से देखने पर उसे एक सांप नजर आया. उसने तुरंत शोर मचाया जिससे आसपास के कैदी भी घबरा गए. कैदियों की चीख-पुकार सुनकर जेल में हड़कंप मच गया. जेलर राजेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए कैदियों को शांत किया.
स्नेक कैचर ने दिखाई बहादुरी
जेल प्रशासन ने तुरंत सिविल डिफेंस के जवान और स्नेक कैचर गालिब खान को बुलाया. गालिब ने मौके पर पहुंचकर बड़ी सावधानी और मेहनत से इस खतरनाक सांप को काबू किया. गालिब ने बताया कि यह सांप करैत प्रजाति का है जो इंसानी गर्मी की ओर आकर्षित होता है. इसका जहर इतना घातक है कि यह एक साथ कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है.
सांप को जंगल में छोड़ा
स्नेक कैचर गालिब खान ने करैत सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. उनकी इस बहादुरी की जेल प्रशासन और कैदियों ने खूब सराहना की. इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर और सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है.
जेल प्रशासन की तत्परता
जेलर राजेश कुमार ने बताया कि सांप के दिखने की सूचना मिलते ही तुरंत कदम उठाए गए. इस घटना से कैदियों में डर फैल गया था लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- किरोड़ी ने हनुमान बेनीवाल से मांगी माफी, फिर उठाया RAS फर्जीवाड़ा का मुद्दा...कहा- नौकरी से हटाओ