नरेश मीणा की कब होगी रिहाई? जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने दी अहम जानकारी

Naresh Meena Bail Petition: विधानसभा उपचुनाव मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारते नरेश मीणा.

Naresh Meena Bail Petition: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा 14 नवंबर से पुलिस हिरासत में है. नरेश मीणा पर मतदान के दिन एसडीएम को थप्पड़ मारने सहित समरावता गांव में हुई हिंसा से जुड़े मामले चल रहे हैं. नरेश मीणा की रिहाई के लिए राजस्थान के कई जिलों में मीणा समाज के उग्र आंदोलन भी किया. लेकिन अभी तक नरेश मीणा की रिहाई नहीं हो सकी है. मंगलवार 4 फरवरी को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन इस सुनवाई से कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा के लिए कोई राहत भरी खबर नहीं आई.

हाईकोर्ट में मंगलवार को नरेश मीणा मामले में हुई सुनवाई

दरअसल टोंक जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के आरोपी नरेश मीणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई फिर टल गई. मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष ने अदालत को जानकारी दी कि 11 फरवरी को स्थानीय कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 फरवरी तय की है.

Advertisement

11 फरवरी को चालान पेश करेगी सरकार

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से मामले में पेश हुए GA-CUM-AAG राजेश चौधरी ने अदालत को बताया कि पुलिस 11 फरवरी को चालान पेश करेगी. सरकारी वकील द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ ने सुनवाई 12 फरवरी तक टाल दी.

Advertisement

अब 12 फरवरी को होगी सुनवाई

नरेश मीणा की जमानत याचिका के लिए पैरवी कर रहे वकील डॉ. महेश शर्मा और वकील लाखन सिंह मीना ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए दलीलें दीं, लेकिन अदालत ने फिलहाल सुनवाई टाल दी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी, तब तय होगा कि नरेश मीना को जमानत मिलेगी या नहीं.

यह भी पढ़ें - समरावता कांड जांच की मांग वाली टीशर्ट पहन कर विधानसभा पहुंची इंदिरा मीणा, कल की थी नरेश मीणा से मुलाकात 

Advertisement