टोंक में हाईवे पर जोरदार टक्कर के बाद ट्रकों में लगी भीषण आग, ड्राइवर की मौत, 3 जख्मी

टोंक जिले में जयपुर-कोटा हाईवे 52 पर शुक्रवार शाम दो ट्रक टक्कर के बाद आग का गोला बन गए दो ट्रक में शाम को टक्कर हो गई. इसके बाद कुछ देर तक हाईवे पर वाहन थम गए, देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुर्घटना के बाद ट्रक में लगी आग

Tonk News: जयपुर-कोटा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 52 (NH12) पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. यह हादसा बरौनी थाना क्षेत्र के मोटूका गांव के पास नेशनल हाइवे पर हुआ. बताया गया दोनों ट्रकों में बजरी भरा हुआ था. इस हादसे में एक का मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक मृतक जले ट्रकों में से एक ट्रक का ड्राइवर था. 

हादसे में मोटरसाइकिल सवार घायल

टोंक जिले में जयपुर-कोटा हाईवे 52 पर शुक्रवार शाम दो ट्रक टक्कर के बाद आग का गोला बन गए दो ट्रक में शाम को टक्कर हो गई. इसके बाद कुछ देर तक हाईवे पर वाहन थम गए, देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई. जिसमें एक की मौत हो गई और एक मोटरसाइकिल जल गई और 3 व्यक्ति घायल इस घटना में घायल हुए हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने टोंक और निवाई से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया. आगे की लपटें इतनी ऊंची थी कि उसके आस-पास लोग खड़े नहीं हो पा रहे थे.

Advertisement

हादसे के बाद थमा ट्रैफिक

एनएच12 हादसे में हाइवे से गुजरते मोटर साइकिल सवारों सहित तीन लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पंहुचकर सबसे पहले हाइवे पर ट्रैफिक को रोका, हालात नियंत्रण में होने के बाद ट्रैफिक शुरू किया गया. बताया जा रहा है हादसे के पीछे सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार के साथ ही वाहनों की लापरवाही भी रही है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन जिसमे एक डंपर था और एक ट्रेलर था बजरी भरी हुई थी.

Advertisement

गलत दिशा में आने की वजह से हुआ टक्कर

पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक एक ट्रक के गलत दिशा में आने और सामने से आ रहे ट्रक से टकराने पर हुआ. गनीमत यह रहा कि आग लगने के बाद दोनों ट्रक हाईवे पर एक ही साइड में रुक गए और यातायात जारी रहा. सड़क हादसे में भिड़ंत के बाद जले दोनो वाहनों को देखने मौके पर कई गाड़ियां रुक गई और आस-पास के लोगों का जमावड़ा रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  टोंक में सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को उतारकर भाजपा ने कड़ा किया मुकाबला, जानिए क्या बन रहे समीकरण

Topics mentioned in this article