
Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) से दो हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं, जिनमें एक इंसान RBT-2302 बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेलता नजर आ रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में एक युवक रील बनाने के लिए एक बाघ के नजदीक जाने का प्रयास कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन के तीन नवजात शावक एक पाइप में बैठे हुए हैं और एक इंसान इन नवजात शावकों के हाथ लगाकर इन्हें सहला रहा है और इसका वीडियो भी बना रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में एक युवक रील बनाने के चक्कर में तालाब पर पानी पी रहे एक टाइगर के बेहद नजदीक पैदल ही जाने का प्रयास कर रहा है.

पाइप में घुसकर टाइगर के शावकों को हाथ से सहलाते हुए पर्यटक का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo Credit: NDTV Reporter
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
रणथंभौर से वायरल हो रहे दोनों वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि रणथंभौर में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे है और रणथंभौर के अधिकारियों का ध्यान वन्यजीव सुरक्षा की बजाए पूरी तरह पर्यटन पर है. अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते रणथंभौर में इंसान नवजात शावकों तक पहुंच रहे हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना रील बना रहे हैं. संभवतया यही वजह है कि रणथंभौर के बाघों में इंसान का डर खत्म हो रहा है और यही शावक फिर युवा होकर इंसानों पर ही हमले कर रहे हैं.
14 मई को हुआ था शावकों का जन्म
टाइगर शावकों के साथ इंसान के खेलने का वीडियो रणथंभौर के फलौदी रेंज के देवपुरा वन क्षेत्र का है, जहां एक पाइप में बाघिन RBT 2302 ने तीन शावकों को जन्म दिया है और इसकी पुष्टि भी बुधवार 14 मई को ही हुई है. अगर ऐसे में बाघिन वहां आ जाती तो शावकों के साथ खेलने वाले इंसान की जान पर खतरा बन सकता था. गनीमत रही कि घटना के वक्त बाघिन आस पास नहीं थी, वरना फिर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

पानी पीने आए टाइगर के नजदीक जाने की कोशिश करते हुए पर्यटक का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo Credit: NDTV Reporter
गनीमत रही हमलावर नहीं हुआ टाइगर
वहीं दूसरा वीडियो रणथंभौर की फलौदी रेंज के झोझेश्वर एवं कैलाशपुरी के बीच स्थित वन क्षेत्र के जोन नम्बर 10 का है, जहां पार्क भ्रमण पर गए एक युवक ने पर्यटक वाहन से नीचे उतरकर रील बनने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी और तालाब में पानी पी रहे टाइगर के बेहद नजदीक जा पहुंचा. गनीमत रही कि टाइगर हमलावर नहीं हुआ, वरना यहां भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी. रणथंभौर से वायरल वीडियो पर वन विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, लेकिन वायरल वीडियो ने रणथंभौर वन प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार ने ब्राज़ील से मंगाए गिर बुल के 2680 सीमन के डोज़, राज्य में बढ़ेगा दूध का उत्पादन
ये VIDEO भी देखें