विज्ञापन
Story ProgressBack

Budget 2024: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए खुला खजाना

Railway Development Project In Rajasthan: गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया. जिसमें राजस्थान में रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के लिए भी बजट में बड़े प्रावधान किये हैं.

Read Time: 4 min
Budget 2024: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए खुला खजाना

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से एक फरवरी को पेश देश के अंतरिम बजट में रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल परियोजना के लिए जहां 150 करोड़ रूपए की का बजट जारी किया है. वहीं राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए भी बजट जारी किया गया है।.उदयपुर रेल खण्ड सहित अजमेर मण्डल को गत वर्ष की तुलना में बेहतर बजट आवंटित हुआ है. इससे इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं में आने वाले वर्षों में शीघ्र इजाफा होने की उम्मीद बंधी है.

अजमेर मंडल संबंधित बजट 

1.अजमेर -कोटा (नसीराबाद-जलिन्द्री) 145 किलोमीटर = 50 करोड़ 01 लाख रुपए
2. पुष्कर -मेड़ता 59 किलोमीटर = 50 करोड़ 01 लाख रुपये
3. अजमेर(नसीराबाद) -सवाई माधोपुर वाया टोंक 165 किलोमीटर= 100 करोड़ 01 लाख रुपए
4. बांगड़ग्राम -रास 27.8 किलोमीटर = 2 करोड़ रुपये
5. रतलाम- डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा 176.47 किलोमीटर= 150 करोड़ रुपये
6. तिरंगा हिल -आबू रोड वाया अंबाजी 89.38 किलोमीटर =300 करोड़ रुपए

अमान परिवर्तन के लिए बजट

1. अजमेर- चित्तौड़गढ़ उदयपुर (300 किलोमीटर) उदयपुर से उमरा( 11 किलोमीटर) तक विस्तार तथा मावली- बड़ी सादड़ी 82.08 किलोमीटर हेतु आधारभूत अशोधन (मोडिफिकेशन) कार्य हेतु= 50 करोड़ रुपये
2. मारवाड़ -मावली 152 किलोमीटर= 75 करोड़ रुपये

दोहरीकरण के लिए बजट

1. आबूरोड- सारोत्रा रोड 23.12 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड़ रुपये
2. स्वरूपगंज- आबू रोड 25.36 किलोमीटर पैच डबिंग = 01 करोड़ रुपए
3. सरोत्रा रोड- करजोड़ा 23.59 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड़ रुपए
4. रानी- केशवगंज 59.5 किलोमीटर= 10 लाख रुपये
5. अजमेर – बांगड़ग्राम 48.43 किलोमीटर= 01 करोड़ रुपए
6. गुड़िया- मारवाड़ 43.5 किलोमीटर और करजोड़ा – पालनपुर 5.4 किलोमीटर= 05 लाख रुपये
7. बांगड़ग्राम -गुड़िया 47 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड़ रुपए
8. रानी- मारवाड़ जंक्शन 54.50 किलोमीटर पैच डबलिंग= 2.97 लाख रुपये
9. अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किलोमीटर = 105 करोड़ रुपये

विद्युतीकरण के लिए बजट

1. बांगड़ग्राम – रास खंड व रास- श्री सीमेंट साइडिंग एक करोड़ 50 लाख रुपए
2. नाथद्वारा नाथद्वारा टाउन नई लाइन का विद्युतीकरण 4 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये
3. 3000 मेट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए भिनवालिया- पालनपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन(अपग्रेड) कार्य हेतु 37 करोड़ 25 लाख रुपये
4. चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन कार्य हेतु 17 करोड़ 74 लाख रुपए

अन्य बजट आवंटन

उदयपुर सिटी –बड़ी लाइन ए श्रेणी दुर्घटना सहायता रेलगाड़ी हेतु 10 लाख रुपए
मदार -पालनपुर खंड पर समपार फाटक संख्या 132 के बदले दो लेन का ऊपरी सड़क पुल निर्माण हेतु 5 करोड़ रुपए
मदार -पालनपुर खंड पर 07 विभिन्न समपार फाटकों के बदले दो लेने वाले ऊपरी सड़क पुलों हेतु 6 करोड़ रुपए
मदार- पालनपुर खंड पर 03 विभिन्न समपार फाटकों के बदले चार लेन वाले ऊपरी सड़क पुलों हेतु 5 करोड़ रुपए
रानी -केशवगंज व स्वरूपगंज- पालनपुर खंड पर 43 विभिन्न समपार फाटकों के बदले निचले सड़क पुल (RUB) हेतु 10 लाख रुपये
उदयपुर- हिम्मतनगर खंड पर 52 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल(RUB) हेतु 5 करोड़ रुपए
अजमेर मंडल पर 65 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल (RUB) हेतु 10 करोड़ रुपये
अजमेर मंडल पर 06 विभिन्न समपार फाटकों के बदले भूमिगत सबवे सहित ऊपरी सड़क पुल (ROB) हेतु 10 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें- जाट आरक्षण पर 18 दिन बाद भी केंद्र से नहीं बनी बात, आज महापंचायत में हो सकता चक्काजाम का ऐलान!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close