राजस्थान में वर्ष 2023 में हुई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अंतिम नतीजे घोषित हो चुके हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 15 अक्टूबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. ये परिणाम 972 पदों पर भर्ती के लिए हैं. अजमेर के कुशल चौधरी ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि अजमेर की अंकिता पराशर दूसरे नंबर पर हैं और परमेश्वर चौधरी की तीसरी रैंक आई है. परिणाम घोषित होने के बाद से ही सफल प्रतियोगियों को बधाइयां देने का तांता लग गया है. साथ ही ऐसे उम्मीदवारों की कहानियां सामने आ रही हैं जिन्होंने अपने इलाकों का नाम रोशन किया है.
बस्सी क्षेत्र की दो बहनें बनीं RAS
जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र में सफलता की ऐसी ही एक शानदार कहानी सामने आई है. वहां एक परिवार की दो बहनों ने एक साथ परीक्षा में कामयाबी पाई है और दोनों बहनें अब अफसर बन जाएंगी. इन बहनों के नाम हैं - शीलू धाभाई और नीतू धाभाई. अति पिछड़ा वर्ग (MBC) कैटेगरी में शीलू धाभाई ने दूसरी (2nd) पाई है जबकि उनकी बहन नीतू धाभाई ने इसी कैटेगरी में छठी (6th) रैंक हासिल की है.
sheelu dhabhai neetu dhabhai
गांव में लगा बधाई देने का तांता
बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराला की दोनों बहनों की सफलता के बाद उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद से ही ग्रामीणों ने जश्न मनाया है और दोनों बहनों का सम्मान किया है. गांव में मिठाइयां बांटी गईं. बेटियों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनेके परिवार ने कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी. दोनों बहनों की सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाइयों और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है.
RAS परिणाम पर ये भी पढ़ें-:
- Rajasthan: टैक्सी ड्राइवर की बेटी बनी RAS अफसर, पिता ने कर्जा लेकर पढ़ाया; मां बोलीं- 'मेरी बच्ची ने लाज रख ली'
- RAS Result: 'दादाजी ने कहा था- परिवार में एक आरएएस चाहिए', अनूपगढ़ की सुष्मिता लेघा ने सच कर दिखाया उनका सपना
- RAS Result 2023: 11 साल पहले कैंसर से जूझ रहे पिता से किया था आखिरी वादा, बेटी अंकिता पाराशर ने आरएएस टॉप कर निभाया वचन
- RAS Result 2023: अजमेर के कुशल चौधरी टॉपर तो पुष्कर की अंकिता की 2nd रैंक, जानें और किस-किसने मारी बाजी
- RAS Result 2023: ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर, दिन-रात मेहनत कर लाया 10वीं रैंक