बहन की शादी रुकवाने के लिए 2 युवतियों ने बच्चे के मार डाला, रस्सी से गला घोंट टॉयलेट में छोड़ा शव

ये दोनों युवतियां मृतक बच्चे समर्थ की रिश्तेदार थीं और जिस युवती की शादी हो रही थी. वह उनकी बहन थी जो गोद ली गयी हुई थी और परिवार में बड़े उम्र के लड़के से उसकी शादी तय की गई थी, जिससे आरोपी युवतियां खुश नहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बहन की शादी रुकवाने के लिए 2 युवतियों ने बच्चे के मार डाला

Rajasthan Murder: श्रीगंगानगर पुलिस ने हाल ही में एक 14 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सुलझा लिया है. वारदात में शामिल दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बच्चे की हत्या शादी समारोह के दौरान हुई थी. इस चौंकाने वाली हत्या को अंजाम देने वाली दो युवतियाँ थीं. मृतक बच्चा दोनों युवतियों का भतीजा था. दोनों ने अपनी बहन की शादी रुकवाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई हत्या

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के अनुसार, 10 सितंबर को पदमपुर तहसील के गाँव 6 ईईए निवासी कलवंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा के घर पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था. समारोह के दौरान उसका 14 वर्षीय भतीजा समर्थ अचानक गायब हो गया. परिवार के सदस्य उसे ढूंढने लगे, लेकिन रात करीब 12:30 बजे उसका शव घर के टॉयलेट में मिला. समर्थ के गले पर रस्सी के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका हुई.

Advertisement

पदमपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच का नेतृत्व सीओ संजीव चौहान और थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने किया. पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की और एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए. चुनौती यह थी कि शादी समारोह के दौरान बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान मौजूद थे और घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं था. पुलिस ने शादी में आए सभी मेहमानों से पूछताछ की और सबूतों को जोड़ा.

Advertisement

बड़े उम्र के लड़के से शादी पर नाखुश थी युवतियां

सीओ संजीव चौहान ने बताया कि अंततः पुलिस ने आरोपी तक पहुँच कर दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों युवतियां मृतक बच्चे समर्थ की रिश्तेदार थीं और जिस युवती की शादी हो रही थी. वह उनकी बहन थी जो गोद ली गयी हुई थी और परिवार में बड़े उम्र के लड़के से उसकी शादी तय की गई थी, जिससे आरोपी युवतियां खुश नहीं थीं. उन्होंने शादी रुकवाने के लिए पहले कई प्रयास किए, लेकिन जब सभी उपाय विफल हो गए. 

Advertisement

इसके बाद उन्होंने उस परिवार से रंजिशवश समर्थ की हत्या करने की योजना बनाई जिससे शादी रुक जाये. उस रात, दोनों युवतियों ने समर्थ को घर के टॉयलेट में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव वहीं छोड़ दिया. फिर वे वापस जाकर विवाह की रस्मों में शामिल हो गईं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- जुआड़ी पति के लिए SBI में कार्यरत पत्नी ने बैंक में किया इतना बड़ा 'कांड', कहानी सुनकर रह जाएंगे दंग