Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर के साथ मारपीट, केबिन से बाहर फेंका सामान

Vande Bharat Train: वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने कहा कि आगरा फोर्ट के रनिंग स्टाफ के द्वारा गंगापुर सिटी के रंनिग स्टाफ को ट्रेन से उतार कर उनके साथ मारपीट करने के विरोध में यहां रेलवे स्टेशन पर पुलिस की मदद से आगरा फोर्ट के लोको पायलट व गार्ड को उतारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन बवाल

Udaipur Agra Vande Bharat Train: राजस्थान में चौथी वंदे भारत ट्रेन के संचालन शुरू होते ही पहले दिन बवाल हो गया. उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के वर्किंग को लेकर विवाद हुआ. इंजन के केबिन में लोको पायलटों के साथ मारपीट की गई और पेटी व थैला इंजन से बाहर फेंक दिया गया. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन करीब 15 मिनट तक गंगापुर सिटी स्टेशन पर खड़ी रही. 

आगरा में लोको पायलट के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के संचालन का काम गंगापुर सिटी के रंनिग स्टाफ को कोटा से आगरा तक व आगरा से कोटा तक दिया गया था. गंगापुर सिटी से आगरा रवाना होने के बाद ट्रेन दोपहर 2 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचते ही आगरा फोर्ट के रंनिग स्टाफ व मान्यता प्राप्त यूनियन के नेताओं ने ट्रेन के वर्किंग को लेकर लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों के साथ मारपीट कर दी, इससे वे चोटिल हो गए. यहीं नहीं, दोनों लोको पायलटों को केबिन से उतार दिया गया. इस पर लोको पायलटों ने गंगापुर सिटी के मान्यता यूनियनों को मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

गंगापुर सिटी स्टेशन पर हंगामा

इसके बाद गंगापुर सिटी के रनिंग स्टाफ और यूनियन नेता आक्रोशित हो गए, जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गंगापुर सिटी लेकर पहुंची तो यहां के रनिग कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रेन के आगे काफी हंगामा किया, जिससे एक बार तो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोग लोको पायलट के केबिन में घुस गए. मौके पर जीआरपी थाना पुलिस ने काफी बीच-बचाव किया, लेकिन गंगापुर रंनिग कर्मचारियों ने लोको पायलटो की पिटाई कर दी और उनके सामान को बाहर फेंक दिया. हंगामे के कारण ट्रेन 15 मिनट तक गंगापुर सिटी स्टेशन पर खड़ी रही.

Advertisement

गंगापुर सिटी रंनिग स्टाफ को मिला संचालन का काम

बाद में गंगापुर सिटी का रंनिग स्टाफ वंदे भारत ट्रेन को जबरदस्ती लेकर 5 बजकर 10 मिनट पर कोटा के लिए रवाना हुए. वहीं जीआरपी थानाधिकारी दलवीर सिंह का कहना है कि कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. रेलवे अधिकारियों से वर्किग को लेकर संपर्क किया जा रहा है. वहीं, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने कहा कि वंद भारत ट्रेन का संचालन गंगापुर सिटी रंनिग स्टाफ को मंडल के अधिकारियों ने दिया था, लेकिन आगरा फोर्ट के रनिंग स्टाफ ने गंगापुर सिटी के रंनिग स्टाफ को ट्रेन से उतार कर उनके साथ मारपीट करने के विरोध में रेलवे स्टेशन पर पुलिस की मदद से आगरा फोर्ट के लोको पायलट व गार्ड को उतारा गया. रेलवे मजदूर संघ व यूनियन के पदाधिकारियों ने विरोध किया और बाद में गंगापुर सिटी के स्टाफ ट्रेन को कोटा ले जाने के बाद मामला शांत हुआ.

Advertisement

यह भी पढे़ं- कोटा को वंदे भारत की सौगात, कुछ घंटों में पहुंच जाएंगे ताज नगरी आगरा, इतना है किराया