तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर, 536 किलो डोडा चूरा और 2.920 किलो अफीम जब्त

Action Against Smugglers: नाकाबंदी के दौरान गुजरात पासिंग एक स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, इस दौरान पुलिस ने टायर बर्स्ट स्टिक से स्कॉर्पियो के टायर पंचर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान तस्कर को लेकर कार्रवाई करने में पुलिस काफी एक्टिव नजर आ रही है. आमतौर पर तस्कर रात में तस्करी की वारदात को अंजाम देते है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले से सामने निकलकर आया. जहां सायरा थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने 536.440 किलोग्राम डोडा चूरा, 2.920 किलोग्राम अफीम और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान तस्कर वाहन छोड़कर जंगल में फरार हो गए.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर 

उदयपुर जिले में नाकाबंदी के दौरान गुजरात पासिंग एक सफेद स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेज रफ्तार में भगा ले गया. पुलिस ने टायर बर्स्ट स्टिक से स्कॉर्पियो के टायर पंचर किए, इसके बावजूद आरोपी हाथी पुलिया के पास गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले. अंधेरा और कठिन भू-भाग होने के चलते आरोपी पकड़ में नहीं आए.

Advertisement

गाड़ी से बरामद अफीम, तस्करों की तलाश जारी

जब्त स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें 27 कट्टों में भरा 536.440 किलोग्राम डोडा चूरा और करीब 2.920 किलोग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड

Advertisement

बूंदी: गेहूं की 35 बीघा फसल में लगी भीषण आग, अपनी मेहनत को जलते देख बुझाने घुसे किसान; 2 झुलसे

Topics mentioned in this article