विज्ञापन

बूंदी: गेहूं की 35 बीघा फसल में लगी भीषण आग, अपनी मेहनत को जलते देख बुझाने घुसे किसान; 2 झुलसे

राजस्थान के बूंदी जिले के कुनेठिया गांव में गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई, जिससे 35 बीघा फसल जलकर राख हो गई. आग बुझाने के प्रयास में दो किसान झुलस गए, जिनका इलाज जारी है. ग्रामीणों ने समय पर दमकल न पहुंचने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. 

बूंदी: गेहूं की 35 बीघा फसल में लगी भीषण आग, अपनी मेहनत को जलते देख बुझाने घुसे किसान; 2 झुलसे
बूंदी में जलती हुई गेहूं की फसल.

Bundi Wheat Crop Caught Fire: राजस्थान में बूंदी जिले के कुनेठिया गांव में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आग लगने के चलते इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. आग की लपटे आसमान में धुएं के साथ नजर आ रही थी. आग लगने से करीब 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. 

आग को बुझाने के चक्कर में 2 किसान झुलसे

इस आग को बुझाने के लिए दौड़े दो किसान भी झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने बूंदी जिला अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि किसानों की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. समय पर दमकल नहीं पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. उन्होंने बिजोलिया बूंदी मार्ग पर जाम लगा दिया. 

मौके पर पहुंची 3 दमकल

सूचना मिलने पर एक-एक कर करीब चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हंगामे की सूचना पर बूंदी एसडीएम एचडी सिंह बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां आक्रोशित ग्रामीण से बातचीत कर जाम को खुलवाया. 

3 घंटे में पाया आग पर काबू

ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन ने समय पर दमकल नहीं भेजी. जिसके चलते छोटी आग बहुत बड़ी आग में तब्दील हो गई और कई बीघा फसल जलकर राख हो गई. जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. इधर दमकलों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी स्कूल खेल सामग्री घोटाले का बड़ा मामला, शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Rajasthan Weather: अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close