
Rajasthan Sports Kit Scam: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सरकारी स्कूलों में बांटी गई स्पोटर्स किट की सप्लाई के मामले में मंत्री दिलावर ने नाराजगी दिखाई है. दिलावर ने कहा है कि लगातार उन्हें इस मामले की शिकायत मिल रही है. जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा. उस पर कठोरतम कार्रवाई होगी.
स्पोर्ट्स किट में घोटाला
आपको बता दें कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों को 20 से 25 हजार रूपए की कीमत की स्पोटर्स किट भिजवाई गई है. जिसमें ना केवल घटिया सामान है. बल्कि बाजार कीमतों से भी दो-तीन गुना तक ज्यादा की दरें लगाकर स्कूलों को बिल प्रदेश स्तर पर चयनित फर्म द्वारा बिल भिजवाए गए है. जिसका विरोध शिक्षक संघ भी कर रहे हैं.
वाइस प्रिंसिपल को किया वरिष्ठ व्याख्याता
आज झुंझुनूं के टमकोर में जैन विश्व भारती द्वारा संचालित महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मंत्री दिलावर पहुंचे हैं. जिसमें उन्होंने ये बयान दिया. साथ ही कहा है कि वाइस प्रिंसिपल के कोई भी पद समाप्त नहीं किए गए हैं. बल्कि उनका सिर्फ नाम परिवर्तन कर वाइस प्रिंसिपल से वरिष्ठ व्याख्याता किया गया है.
मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आदि ने स्कूल के सुविधा विस्तार लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रवासी कोठारी परिवार द्वारा 10 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाकर स्कूल की सुविधाओं का विस्तार किया गया है. जिसका लोकार्पण आज समारोहपूर्वक किया गया.
यह भी पढ़ें- 'सरकार का वक़्फ़ क़ानून का मक़सद देश को मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांटना है' वक़्फ़ पर बोले पायलट
कोटा में पहली भारत-ऑस्ट्रेलियन तकनीक के ज़रिये मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू, अब दहशत होगी ख़त्म