Udaipur under-construction school balcony collapse: राजस्थान के उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाठूनबाड़ी गांव में आज ( शुक्रवार) एक बड़ा हादसा हो गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यहां एक निर्माणाधीन स्कूल भवन का अचानक छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई.
पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन में हुआ हादसा
शिक्षा विभाग के एडीपीसी (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक) ननिहाल सिंह ने बताया कि यह हादसा पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन में हुआ। सुबह के समय दो बच्चियां भवन के पास बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक छज्जा गिर गया. एक बच्ची उसकी चपेट में आकर दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बच्ची घायल है.
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था
अधिकारी ने आगे बताया कि यह स्कूल अभी संचालित नहीं हो रहा था. पास के ही एक दूसरे भवन में स्कूल संचालित है, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. सूचना मिलने पर वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं. यह भी बताया गया कि ये दोनों बच्चियां स्कूल में नहीं पढ़ती थीं.
विधायक ने कही कार्रवाई की बात
उदयपुर से बीजेपी विधायक बाबूलाल खराड़ी ने घटना पर NDTV राजस्थान से बातचीत में कहा, 'जिस भवन का छज्जा गिरा है, वो निर्माणधीन है. वहां स्कूल नहीं चल रहा है. बिल्डिंग के आसपास बच्चियां खेल रही थीं. इसी दौरान यह दुखद घटना हो गई है. मैं मौके पर जा रहा हूं. ठेकेदार को ध्यान रखना चाहिए था. इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही मिलती है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
खबर लिखी जा रही है......
यह भी पढ़ें; स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हादसा, बूंदी के एक प्राइवेट स्कूल में छत गिरी, 5 छात्र घायल
यह भी पढ़ें: Highlights: सीएम भजनलाल शर्मा बोले- ऑपरेशन सिंदूर का संदेश साफ है कि देश की सुरक्षा-सम्मान से समझौता नहीं