राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर पकाने वाला कांग्रेस नेता जेल से छूटा, समर्थकों ने ढोल नगाड़े से किया स्वागत

मोर को मारकर पकाने की घटना 21 दिसंबर (रविवार) ऋषभदेव थाने इलाके में हुई थी. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत पर बने कमरे में मोर को मारकर पकाने की पार्टी का आयोजन हो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेल से बाहर आया राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर पकाने वाला कांग्रेस नेता
NDTV

राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों मोर मारकर पकाने के मामले में जेल गए कांग्रेस नेता का जमानत पर बाहर आने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया है. मोर को मारने के आरोपी कांग्रेस नेता के स्वागत में बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और फूल मालाओं से कांग्रेस नेता को लाद दिया. बड़ी बात है कि आरोपी कांग्रेस नेता के स्वागत के लिए विधायक दयाराम परमार भी पहुंचे. 

21 दिसंबर को हुई थी घटना

दरअसल, मोर को मारकर पकाने की घटना 21 दिसंबर (रविवार) ऋषभदेव थाने इलाके में हुई थी. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत पर बने कमरे में मोर को मारकर पकाने की पार्टी का आयोजन हो रहा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कांग्रेस नेता रूपलाल और एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

कांग्रेस नेता रूपलाल का फूल मालाओं से स्वागत
Photo Credit: NDTV

शनिवार को जेल से आया बाहर

करीब 10 दिन जेल में रहने के बाद आरोपियों को जमानत मिली. इसके बाद जब आरोपी कांग्रेस नेता रूपलाल शनिवार (03 जनवरी) को जेल से बाहर आया तो उसका फूल मालाओं से स्वागत हुआ. जैसे ही आरोपी कांग्रेस नेता रूपलाल मीणा जेल से बाहर आया कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से लाद दिया.

यहीं नहीं कंधे पर बैठाकर ढोल नगाड़ों से साथ जुलूस निकाला गया. फिर स्वागत करने में पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार भी शामिल हुई. उन्होंने भी माला पहनाकर आरोपी का स्वागत किया. यह देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठे. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: कमेटी ने सुनी किसानों की शिकायतें, परिसर से लिए सैंपल

अजमेर: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में युवक की मौत, दो हिस्से में हुआ शरीर; दोनों टांगें भी कटी