विज्ञापन

हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: कमेटी ने सुनी किसानों की शिकायतें, परिसर से लिए सैंपल

10 दिसंबर को आयोजित महापंचायत के बाद प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री स्थल की ओर कुच कर दिया था, जहां आगजनी और बवाल हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि एथेनॉल फैक्ट्री स्थापित होने से जल, भूमि और वायु प्रदूषण बढ़ेगा.

हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: कमेटी ने सुनी किसानों की शिकायतें, परिसर से लिए सैंपल

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री में पर्यावरणीय मानकों की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी रविवार को निरीक्षण करने के लिए पहुंची. इस दौरान कमेटी ने टिब्बी के राठीखेड़ा में फैक्ट्री परिसर से पानी सहित विभिन्न नमूने एकत्रित किए. इससे पहले कमेटी ने टिब्बी तहसील में एक बैठक आयोजित कर किसानों के प्रतिनिधिमंडल से उनकी आपत्तियां और शिकायतें सुनीं.

जांच के लिए की सैंपलिंग

टिब्बी तहसील में किसानों की आपत्तियां और शिकायतें सुनने के बाद कमेटी सीधे कमेटी के लोग राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री पहुंचे. वहां पर फैक्ट्री परिसर में पर्यावरणीय प्रभावों की जांच के तहत सैंपलिंग की गई. निरीक्षण के दौरान एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, डीएसपी रमेश माचरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

कमेटी में शामिल भू-जल विभाग के मुख्य अभियंता सूरजभान ने बताया कि एकत्रित किए गए सभी नमूनों की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

फैक्ट्री को लेकर हुई थी हिंसा

10 दिसंबर को आयोजित महापंचायत के बाद प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री स्थल की ओर कुच कर दिया था, जहां आगजनी और बवाल हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि एथेनॉल फैक्ट्री स्थापित होने से जल, भूमि और वायु प्रदूषण बढ़ेगा, जिससे क्षेत्र के पर्यावरण और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा. इन्हीं आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा इस उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था. अब कमेटी की रिपोर्ट पर ही राज्य सरकार आगामी निर्णय लेगी.

यह भी पढे़ं-

हनुमानगढ़ में किसान जीते एथेनॉल फैक्ट्री की 'लड़ाई', विरोध के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: 20 दिन का समय, महापंचायत की फिर चेतावनी... किसानों के महापड़ाव में क्या हुआ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close