उदयपुर में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत में लोग, शाम 7 बजते घरों में हो जाते कैद; दिन में भी अकेले जाने से डरते

दोपहर में सुनसान रास्तों तक अकेले चलने से कतराते हैं. क्योंकि इस एरिया में रोजाना लेपर्ड का मूवमेंट हो रहा है. किसी न किसी के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हर रोज तेंदुआ नजर आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत में लोग

Udaipur Leopard News: राजस्थान के उदयपुर में पिछले साल आदमखोर तेंदुए ने जबरदस्त तरीके से आतंक मचाया था. आदमखोर तेंदुए के शिकार में 8 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. एक के बाद एक करीब 10 लोगों को शिकार बनाने के बाद आदमखोर तेंदुए के गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया था. बाद में अक्टूबर महीने में तेंदुए को गोली मार दी गई. आदमखोर तेंदुए के अंत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, अब फिर से उदयपुर के आबादी एरिया में तेंदुए के मूवमेंट शुरू हो गया. आबादी एरिया में तेंदुए के मूवमेंट के चलते लोग दहशत में हैं.

शाम 7 बजे ही घरों हो जाते कैद

शाम 7 बजे बाद अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. यहां तक कि दोपहर में सुनसान रास्तों तक अकेले चलने से कतराते हैं. क्योंकि इस एरिया में रोजाना लेपर्ड का मूवमेंट हो रहा है. तेंदुए के मूवमेंट वाले इलाके में उदयपुर का रघुनाथपुरा हिल्स क्षेत्र भी है. यहां पर कॉलोनी के लोग रोजाना सुबह उठते ही अपने घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखते हैं, किसी ना किसी घर के सामने से लेपर्ड टहलता हुआ निकलता दिखाई देता है.

Advertisement

रोड की हालत भी खराब

लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद कोई इमरजेंसी होती है तो ही निकलते हैं, वह भी कार से.. बड़ी बात तो यह कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे रास्ते अंधेरे में डूबे हुए रहते हैं. रोड की हालत भी बेहद खराब है. प्रशासन को अपनी परेशानी को लेकर लिखित में ज्ञापन दिया और व्यवस्था करने की मांग भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है.

Advertisement

पहाड़ी पर पिंजरा लगाने की मांग

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पास में ही एक प्याऊ बना हुआ है. जहां लेपर्ड पानी पीने आता हैं और फिर शिकार के लिए कॉलोनी में घूमता है. हमारी मांग है कि रोड सही कराया जाए और स्ट्रीट लाइट लगाई जाए. साथ ही पास ही पहाड़ी पर लेपर्ड के लिए पानी की व्यवस्था हो और क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Rajasthan News: संकट में रणथंभौर के बाघ! 25 टाइगर लापता, कुछ हुए आदमखोर; दहशत में त्रिनेत्र गणेश जी के श्रद्धालु

उदयपुर के आदमखोर के अंत की कहानी, 29 दिन सर्च, एक रात में 2 बार मुठभेड़, 16 राउंड फायर, ऐसे हुआ तेंदुए का खात्मा