उदयपुर शहर के पास 5 किमी एरिया में 3 लेपर्ड, सड़क पर घूमते आया नजर, लोगों में दहशत

Udaipur leopards Terror: उदयपुर में लेपर्ड का मूवमेंट अब शहरी कस्बे के आस-पास भी देखा जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. यहां बीते एक माह में लेपर्ड अटैक में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U

Udaipur leopards Terror: राजस्थान के उदयपुर में बीते करीब एक माह से लोग लेपर्ड के दहशत में जी रहे हैं. इस एक महीने के भीतर उदयपुर के आदमखोर तेंदुए ने 8 लोगों का शिकार किया है. आदमखोर को पकड़ने के लिए उदयपुर के जंगलों में वन विभाग के साथ-साथ सेना के जवान और जाने-माने शूटर उतारे जा चुके हैं. लेकिन आदमखोर अभी तक आजाद है. रविवार को लोगों का दहशत तब और बढ़ गया जब उदयपुर शहर के पास 5 किलोमीटर के दायरे में लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया. बताया जा रहा है कि उदयपुर शहरी कस्बे के आसपास बीते दो दिन में लोगों को तीन लेपर्ड दिखे. 
  
मालूम हो कि उदयपुर के गोगुंदा तहसील में तेंदुए का खतरा सबसे अधिक है. जहां के आदमखोर को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दिया जा चुका है. गोंगुदा में 13 दिन में आदमखोर लेपर्ड ने 7 लोगों की जान ले चुका है. जबकि एक की मौत दूसरे तहसील में 8 सितंबर को हुई थी. लेकिन अब आदमखोर का आतंक सिर्फ गोगुंदा या जिले के जंगलों में ही नहीं, उदयपुर शहरी कस्बे के आसपास भी देखा जा रहा है. 

हाल ही में उदयपुर शहर के पर वरदा ग्राम पंचायत में दो दिन में लोगों को तीन लेपर्ड दिखाई दिए है. हालत ऐसे है कि मुख्य मार्गों पर घूम रहे हैं, तो गांव के आकार पशुओं का शिकार कर रहे हैं. इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

पांच किलोमीटर दायरे में 3 लेपर्ड का मूवमेंट

गत दिनों उदयपुर शहर के पास ढिकली गांव में पिंडवाड़ा हाईवे पर एक लेपर्ड का शव मिला था जिसमें संभावना जताई गई थी कि दो लेपर्ड के आपसी संघर्ष में एक लेपर्ड की जान चली गई. इसी प्रकार वरडा गांव जो उदयपुर केलेक्ट्री से करीब 12 किलोमीटर है और शहर हिस्से से करीब 6 किलोमीटर. यहां लोगों को दो दिन में तीन लेपर्ड दिखे है.

Advertisement

बाहुबली हिल के नीचे सड़क पर दिखा लेपर्ड

वरदा गांव के रहने वाले शिवराज सिंह देवड़ा ने बताया कि कार के अंदर से जो लेपर्ड का वीडियो है, वह मैंने ही बनाया है. हम शहर से गांव जा रहे थे तब प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाहुबली हिल के नीचे मुख्य मार्ग पर दिखाई दिया है. यहीं पर प्रसिद्ध बड़ी तालाब है. कुछ देर लेपर्ड दिखा और फिर बाहुबली हिल पर चढ़ गया यहां लगातार पर्यटकों और स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां 5 किलोमीटर के एरिया में 3 लेपर्ड का मूवमेंट है.

Advertisement

शुक्रवार को बकरी का किया था शिकार

उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले शुक्रवार को गांव में ही दो लेपर्ड एक साथ दिखे थे. एक घटना भी हुई जिसमें गांव के ही वरदा गमेती के घर पर बंधी बकरी का शिकार किया था. इसके बाद लोगों चिल्लाए तो लेपर्ड वहां से भाग निकला. यहां करीब 5 किलोमीटर के एरिया में ही 3 लेपर्ड दिखे है. लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि यहां गोगुंदा की तरफ अब तक इंसानों पर हमले की घटनाएं सामने नहीं है. 

यह भी पढ़ें - पिंजरे में पूरी रात पॉजिशन लेकर बैठे रहे शूटर्स, 'आदमखोर' पैंथर ने दे दिया चकमा

Advertisement