उदयपुर में सूर्य को अर्घ्य दे रहे रिटायर्ड प्रिंसिपल पर चाकू से हमला, गहरे घाव के निशान; ICU में भर्ती

सीसीटीवी फुटेज में पीछे से दौड़ता आए युवक ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के पीठ में चाकू से हमला कर दिया. आरोपी चाकूबाजी करने के बाद भागते हुए नजर आया. प्रिंसिपल के पीठ में गहरे घाव के निशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में सूर्य को अर्घ्य दे रहे रिटायर्ड प्रिंसिपल पर चाकू से हमला

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को रिटायर्ड प्रिंसिपल पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुई चाकूबाजी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले में आगे की जांच चल रही है.

पड़ोस के युवक ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, चाकूबाजी की यह वारदात उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पर सोमवार को सुबह करीब 9.55 बजे रिटायर्ड प्रिंसिपल ओम शंकर श्रीमाली (63) पूजा करने घर के बाहर आए. वहां पर सूर्य को जल चढ़ा रहे थे कि पीछे से आकर पड़ोस में रहने वाले युवक ऋतिक श्रीमाली ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. 

Advertisement

गम्भीर घायल श्रीमाली को उदयपुर के राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले गए जहां पर आईसीयू में भर्ती किया और उनका उपचार शुरू किया. ओम शंकर पर चाकूबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

हमले के बाद भागता दिखा आरोपी

जिसमें ओम शंकर श्रीमाली सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे. इस दौरान पीछे से ऋतिक श्रीमाली दौड़ता हुआ आया और ओम शंकर के पीठ में चाकू से हमला कर दिया. आरोपी चाकूबाजी करने के बाद भागते हुए नजर आया. ओम शंकर के पीठ में गहरे घाव के निशान हैं. पुलिस ने कुछ ही देर में आरोप को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

जयपुर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार, पकड़े जाने पर बताई वजह

धौलपुर में कांग्रेस नेता भूपेंद्र की हत्या का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस