
Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या का मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस में तलाश जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, उनको जल्द ही गिरफ्तार करके मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
4-5 लोगों ने लाठी-डंडों से किया था हमला
थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया कि 11 मार्च को राजाखेड़ा शहर निवासी 29 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी तपेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह, देवी सिंह उर्फ़ देवा पुत्र लायक सिंह, रंजीत पुत्र प्रमोद समेत 4 से 5 लोगों ने पंचायत समिति के सामने लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था. हमले में कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए आगरा निजी अस्पताल में ले जाया गया.
अस्पताल में 12 मार्च को भूपेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. भूपेंद्र की मौत के बाद परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस जांच में आरोपियों की लोकेशन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मिली.
इंदौर से मुख्य आरोपी को दबोचा
जिस पर स्पेशल टीम ने इंदौर पहुंचकर मुख्य आरोपी तपेंद्र को दबोच लिया, लेकिन अन्य आरोपी इंदौर से फरार हो गए. राजाखेड़ा पुलिस थाने में लाकर पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि धौलपुर के युवा कांग्रेस नेता की हत्या पर अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई और हत्या के मुख्य आरोपी तपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Sirohi: बच्चे की बात पर खड़ा हो गया विवाद, पति ने पत्नी, सास और ससुर पर किया चाकू से वार; अस्पताल में भर्ती