
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को रिटायर्ड प्रिंसिपल पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुई चाकूबाजी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. मामले में आगे की जांच चल रही है.
पड़ोस के युवक ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, चाकूबाजी की यह वारदात उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पर सोमवार को सुबह करीब 9.55 बजे रिटायर्ड प्रिंसिपल ओम शंकर श्रीमाली (63) पूजा करने घर के बाहर आए. वहां पर सूर्य को जल चढ़ा रहे थे कि पीछे से आकर पड़ोस में रहने वाले युवक ऋतिक श्रीमाली ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
गम्भीर घायल श्रीमाली को उदयपुर के राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले गए जहां पर आईसीयू में भर्ती किया और उनका उपचार शुरू किया. ओम शंकर पर चाकूबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
हमले के बाद भागता दिखा आरोपी
जिसमें ओम शंकर श्रीमाली सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे. इस दौरान पीछे से ऋतिक श्रीमाली दौड़ता हुआ आया और ओम शंकर के पीठ में चाकू से हमला कर दिया. आरोपी चाकूबाजी करने के बाद भागते हुए नजर आया. ओम शंकर के पीठ में गहरे घाव के निशान हैं. पुलिस ने कुछ ही देर में आरोप को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार, पकड़े जाने पर बताई वजह