
Udaipur Nari Niketan Rape case: उदयपुर के नारी निकेतन में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर उदयपुर के डॉक्टर और 3 महिला कार्मिकों के खिलाफ महाराष्ट्र में ज़ीरो एफआईआर रिपोर्ट हुई. इसके बाद उदयपुर के सुखेर थाने ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रकरण की पुष्टि करते हुए थानाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में कर्जत पुलिस थाने से रिपोर्ट मिली. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने साल 2022 में प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी. उस वक्त नाबालिग होने के चलते पुलिस ने दस्तयाब कर नारी निकेतन स्थित बालिका गृह पहुंचाया. पिछले माह वह बालिग हुई तो नारी निकेतन छोड़ महाराष्ट्र में पति के साथ रह रही है.
पीड़िता के आरोप- अन्य लड़कियों के साथ भी हुई ज्यादती
पीड़िता ने नारी निकेतन के चिकित्सक डॉ. अरविंद पर बलात्कार का आरोप लगाया. पीड़िता ने आरोप लगाए है कि डॉ. अरविंद ने उसके साथ बलात्कार किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. उसने इस बात की जानकारी वहां की कार्मिक किरण को दी तो उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखा कि अन्य लड़कियों के साथ भी ज्यादती हुई, लेकिन वह डर के मारे नहीं बता रही हैं.
ऐसी किसी घटना की संभावना नहीं- सीडब्ल्यूसी
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने जांच एएसपी रामेश्वरलाल को सौंपी है. वहीं, नारी निकेतन के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया. सीडब्ल्यूसी से जुड़ी यशोदा ने बताया कि जब भी यहां पर लड़कियों की जांच के लिए डॉक्टर्स आते हैं तो सभी लड़कियों को एक साथ लाया जाता है. अगर कोई पुरुष डॉक्टर आता है तो उसके साथ एक पैनल होता है. उनका कहना है कि ऐसी किसी भी बात की संभावना हो ही नहीं सकती.
यह भी पढ़ेंः "सफेदपोश नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक", नरेश मीणा बोले- इनका स्वागत जूतों की माला-थप्पड़ से करें