4 months ago

Udaipur Royal Family Dispute: महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के पूर्व राजघराने का विवाद मंगलवार को भी जारी है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को माहौल शांत है. दरअसल चित्तौड़गढ़ किले के फतह प्रकाश महल में खून से राजतिलक की रस्म के बाद जब परंपरा निभाने के लिए मेवाड़ के 77वें महाराणा व‍िश्‍वराज स‍िंह अपने समर्थकों के साथ धूणी दर्शन के लिए उदयपुर सिटी पैलेस पहुंचे तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. वहां बैरिकेड लगाकर उनका रास्ता रोक लिया गया.

इसके बाद विश्वराज के समर्थ बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे फांदने की कोशिश करने लगे. तभी सिटी पैलेस के अंदर से पथराव होने लगा. देर रात वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते डीएम-एसपी ने सिटी पैलेस के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया.

खून से विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक.
Photo Credit: NDTV Reporter

'पत्थरबाजों पर होगी FIR'

उस वक्त महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रशासन 26 नवंबर की सुबह कार्रवाई करेगा. इस कार्रवाई को हमें देखना है. दर्शन के लिए प्रशासन ने आश्वस्त किया है. इसीलिए आप सभी से अपील है कि कोई भी कानून अपने हाथ में ना ले. हम विरोध शांतिपूर्वक करेंगे. पत्‍थरबाजी करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी. आप सभी से अपील है कि सभी वापस लौट जाएं'.

उदयपुर पैलेस के बाहर देर रात अपने समर्थकों से बातचीत करते हुए विश्वराज सिंह मेवाड़.
Photo Credit: NDTV Reporter

धूणी कुर्क, रिसीवर नियुक्त

अब कहा जा रहा है कि आज फिर विश्वराज सिंह के समर्थक सिटी पैलेस के बाहर जमा होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर कानून व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें खाली सड़कों पर पुलिस बैरिकेट लगे हुए नजर आ रहे हैं. रात में ही ज‍िला प्रशासन ने सिटी पैलेस के गेट पर रिसीवर नियुक्ति करने का ऑर्डर भी चस्पा किया है. इसमें बड़ी पोल से धूणी और जनाना महल तक जाने वाले रास्ते के साथ धूणी वाले स्थान को कुर्क करने की भी जानकारी दी गई है. ऐसे में आज होने वाली कार्रवाई पर राजस्थान समेत पूरे देश की नजर रहेगी. 

सिटी पैलेस के गेट पर चस्पा नोटिस की फोटो.
Photo Credit: NDTV Reporter

यहां देखें उदयपुर की खबरों का लाइव अपडेट्स

Nov 26, 2024 22:25 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर सिटी पैलेस के आस-पास धारा 163 लागू

उदयपुर के पूर्व राजघराने के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए अब प्रशासन ने सिटी पैलेस के आस-पास के इलाकों में धारा 163 लागू कर दी है. जगदीश चौक से 500 मीटर के परिक्षेत्र में और रंगनिवास पर्यटन पुलिस थाना तक निषेधाज्ञा  लागू होगी. कलक्टर पोसवाल ने लोकशान्ति के लिए धारा 163 लागू करने के आदेश दिए. उल्लेखनीय हो कि कलक्टर ने यह आदेश लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद दिया. प्रेस कॉफ्रेंस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने निषेधाज्ञा लागू नहीं करने को लेकर प्रशासन को आड़े हाथों लिया था.

Nov 26, 2024 21:38 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर राजपरिवार विवाद पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की प्रेस कॉफ्रेंस

उदयपुर राजपरिवार विवाद पर मंगलवार शाम 9 बजे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ ने क्या कुछ कहा- पढ़ें इस रिपोर्ट में- (पूजा के नाम पर घर में घुसेंगे, यह गुंडागर्दी नहीं चलेगीः लक्ष्यराज सिंह मेवाड़)

Nov 26, 2024 21:17 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: 144 लागू क्यों नहीं किया गया: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आगे कहा- मेरा सवाल है कि 144 लागू क्यों नहीं किया गया. इस देश में एक संविधान है, कानून है. मेरे घर में बिना परमिशन के कोई मेरी मर्जी से कैसे आ सकता है? ऐसी परिस्थिति उस समय बनाई गई थी, उसमे मेरे पिता बहन मरते-मरते बचे थे.

Nov 26, 2024 21:12 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- पद का दुरुपयोग कर प्रशासन पर बनाया दवाब

उदयपुर राजघराने के विवाद पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर पूरे मामले में अपना पक्ष सामने रखा. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सरकार में पद पर बैठे लोग पद का दुरुपयोग कर प्रशासन पर दवाब बनाया. मैं कानून के भरोसे बैठा हूं. गुंडागर्दी के माध्यम से कोई किसी के घर में प्रवेश नहीं कर सकता. कानून सबके लिए बराबर होगा जिस प्रकार से मेरे पर दबाव बनाया जा रहा है हम अपने घर में बैठे हैं. 

Advertisement
Nov 26, 2024 19:43 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस

उदयपुर के पूर्व राजघराने के विवाद में अभी तक दूसरे पक्ष यानी कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की बातें कम ही सामने आई थी. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि पूरे विवाद में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ खुद मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पक्ष के लोगों ने बताया कि मंगलवार रात  9 बजे बड़ी पोल के पास लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ प्रेस को संबोधित करेंगे. 

Nov 26, 2024 19:30 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: कल समोर बाग में महाजुटान की तैयारी

उदयपुर के पूर्व राजघराने में छिड़ा संपत्ति विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार की हिंसक घटना के बाद मंगलवार को मेल-मुलाकात और मान-मनौव्वल का दौर चला. लेकिन बुधवार को यह विवाद फिर से जोर पकड़ सकता है. 

Advertisement
Nov 26, 2024 18:08 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर सिटी पैलेस का वो धूणी, जिसके दर्शन के लिए छिड़ा विवाद

Nov 26, 2024 16:56 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: कलेक्टर बोले- विवादित जगह सरकार के कब्जे में रहेगी

उदयपुर के पूर्व राजघराने के विवाद में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मंगलवार को कहा कि दोनों पक्षों से पिछले तीन दिन से बात चल रही है. दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया है कि ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े. डीएम ने आगे कहा कि दोनों पक्ष जिम्मेदारी नागरिक हैं. विवाद धूणी के दर्शन करने को लेकर था. कई बार पैलेस के लोगों से बात की। उनसे जाना कि वे कितने लोगों को अंदर आने की परमिशन देंगे.  बात नहीं बनने पर कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए घंटाघर थानाधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया है। अब विवादित जगह सरकार के कब्जे में रहेगी.

Advertisement
Nov 26, 2024 16:54 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर कलेक्टर से मिले विश्वराज समर्थक, की धूणी दर्शन की मांग

उदयपुर  के पूर्व राजघराने के विवाद में मंगलवार को विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थकों ने उदयपुर कलेक्टर से मुलाकात की. विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक आज दोपहर में कलेक्टर अरविंद पोसवाल के पास पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से रिसीवर के जरिए विश्वराज सिंह मेवाड़ को धूणी के दर्शन कराने की मांग की.

Nov 26, 2024 14:20 (IST)

Mewar Royal Family Clash in Udaipur: कलेक्टर के बयान पर महाराणा विश्वराज का पलटवार

मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में उदयपुर कलेक्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'अगर कलेक्टर सीसीटीवी कब्जे में लेकर पत्थरबाजों की पहचान करने की बात कर रहे हैं तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने सीसीटीवी कहां के कब्जे में लिए हैं. सिटी पैलेस के या कहीं और के? क्योंकि पैलेस में लगे सीसीटीवी का फोकस तो सड़क पर नीचे खड़े मेरे समर्थकों पर था. और पत्थर पैलेस के अंदर से दीवार के ऊपर से फेंके गए. तो पुलिस कैसे उन्हें पकड़ेगी? कैसे पहचान करेगी? 

कलेक्टर को यह भी बताना चाहिए कि अगर वो पैलेस के अंदर दाखिल हो गए तो उन्होंने धूणी वाले एरिया को कब्जे में क्यों नहीं लिया? अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? 

Nov 26, 2024 13:12 (IST)

बैरिकेटिंग के साथ बांधे जा रहे लोहे के पाइप

उदयपुर सिटी पैलेस के आसपास पुलिस ने तीन लेयर में बैरिकेडिंग लगाई है, जिसे और भी मजबूत किया जा रहा है. बैरिकेटिंग के साथ लोहे के पाइप को बांधा जा रहा. ताकि भीड़ उसे तोड़कर या गिराकर आगे न बढ़ सके. इतना ही नहीं, वहां पर लोहे के तार वाली जाली रखी हुई भी नजर आ रही है, जिसे सुरक्षा को और कड़ी करने के लिए काम में लाया ला सकता है.

Nov 26, 2024 13:09 (IST)

चित्तौड़गढ़ में राजतिलक से उदयपुर में बवाल तक की पूरी टाइमलाइन

Nov 26, 2024 13:05 (IST)

धूणी का एरिया प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया: उदयपुर कलेक्टर

उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एनडीटीवी से बाततचीत में कहा, 'कल दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. एक पक्ष धूणी का दर्शन करना चाह रहा था. लेकिन दूसरे पक्ष को इससे ऐतराज था. हमने कई राउंड में बातचीत की, लेकिन असफल रही. कल रात को दोनों पक्षों के सहमति बन गई, जिसके बाद हमनें धूणी का एरिया अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल सिटी पैलेस के आसपास तीन लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है. साथ ही पत्थरबाजी करने वाले लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Nov 26, 2024 12:58 (IST)

धूणी दर्शन के लिए पाबंदी नहीं होनी चाहिए: विश्वराज सिंह मेवाड़

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विश्वराज सिंह मेवाड़ से पूछा गया कि परमिशन मिलने पर आप धूणी दशर्न के लिए अकेले जाएंगे या परिवार के साथ? तो महाराणा ने कहा- मैं तो अकेला भी जा सकता हूं. परिवार के साथ भी जा सकता हूं. जो हमारे साथ लोग जुड़े हुए हैं उनके साथ भी जा सकता हूं. हमें शांतिपूर्वक दर्शन के लिए जाना है. इसीलिए वहां कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. भीड़ तो नहीं जाएगी. मगर, कुछ लोग जो जाना चाहें वो जा सकें. 

Nov 26, 2024 12:51 (IST)

आवाज उठानी है, लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना है: विश्वराज सिंह मेवाड़

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा, 'हमें आवाज उठानी है, लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना है. धूणी के दर्शन से पहले हम चाहते हैं कि कलेक्टर अपनी बात के अनुसार, उस एरिया को सीज करें. कल जब मैंने उनसे कहा था जो कलेक्टर ने बताया था कि नोटिस उन्होंने लगा दिया है. मगर अंदर जाकर जगह कुर्क करने के लिए उनके पास पर्याप्त फोर्स नहीं है. आज फोर्स बुलाई गई है, शायद कोई कार्रवाई हो.'

Nov 26, 2024 12:42 (IST)

पथराव पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई: विश्वराज सिंह मेवाड़

उदयपुर सिटी पैलेस के अंदर से कल हम पर पथराव हुआ. प्रशासन ने कल इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. मगर अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ. प्रशासन ने कल हमें दर्शन कराने के लिए आश्वस्त किया था. उन्होंने कहा था कि आज हम फोर्स मंगा रहे हैं.

Nov 26, 2024 12:39 (IST)

Udaipur Royal Family: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'उदयपुर सिटी पैलेस में हम सिर्फ दर्शन के लिए जाना चाहते थे. लेकिन कमजोर जिला प्रशासन इसका भी इंतजाम नहीं करवा सका. कानूनी तरह से, परंपरा के तरीके से यह सिर्फ दर्शन की बात थी. वहां जाकर दर्शन करना मेरा हक है. लेकिन प्रशासन मेरे हक को कायम नहीं रख पाया.'

Nov 26, 2024 09:56 (IST)

पुराना है मेवाड़ में राजगद्दी का संघर्ष

भारत में जन जन के नायक और संघर्ष के पर्याय रहे महाराणा प्रताप के राजतिलक के समय भी ऐसा ही संघर्ष हुआ था. CLICK करके पढ़ें पूरी खबर

Nov 26, 2024 09:52 (IST)

Udaipur Tension: उदयपुर में हुई झड़प की सांसद राजकुमार रोत ने की निंदा

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार सुबह उन्होंने एक्स पर लिखा, 'उदयपुर राजपरिवार सत्ता व संपत्ति के लिए सड़क पर पत्थरबाजी-शीशेबाजी की लड़ाई कर गौरवशाली मेवाड़ के इतिहास को शर्मसार व हल्दीघाटी के शहीदों को अपमानित करने का कृत्य किया है. मेवाड़ को गौरवशाली बनाने में भील समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उसकी गवाही खुद मेवाड़ का राजचिह्न देता है. हल्दी घाटी के युद्ध में सबसे अधिक भीलों का खून बहा है, जबकि राजपरिवार के कार्यक्रम में भील समुदाय की उपेक्षा की गई. पूरे घटनाक्रम की हम कड़ी निंदा करते है.'

Nov 26, 2024 09:48 (IST)

Police Security in Udaipur: जगदीश मंदिर के आसपास तैनात पुलिसबल

उदयपुर में जगदीश मंदिर के आसपास पुलिसबल की तैनाती गई है. इनके पास हिंसा भड़कने की स्थिति में बचने के लिए सुरक्षा उपकरण भी मौजूद हैं.

Nov 26, 2024 09:42 (IST)

Udaipur News LIVE: उदयपुर पैलेस के आसपास भारी पुलिसबल की तैनाती

उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर और उस तरह जाने वाले रास्तों पर थ्री लेयर में बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वक्त इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती है. हर हलचल पर कड़ी नजर रखी जा रही है.