नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से की शादी, जानिए कौन हैं दुल्हनिया

Udaipur Destination Wedding : उदयपुर के एक 5 सितारा होटल में 12 नवंबर को गायक नितिन मुकेश के छोटे बेटे और नील नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेता नमन नितिन के छोटे बेटे की शादी उदयपुर में हुई.

Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसके साथ ही उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है. यहां लगातार नामी-गिरामी लोगों की बड़े स्तर पर शादियां और दूसरे आयोजन होते रहते हैं. ऐसे में अब यहां इस साल की तीसरी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई हैं. यह वेडिंग प्रसिद्ध गायक नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश की थी. इस वेडिंग में तीन दिन की हुई रस्मों को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. 10 नवंबर को शादी की रस्में शुरू हुई जो 12 नवंबर को खत्म हुई. तृषोना सोनी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद नमन का परिवार 13 नवंबर को उदयपुर से वापस मुंबई के लिए रवाना हुआ.

हल्दी, संगीत में झूम उठा परिवार

जानकारी के अनुसार, नितिन मुकेश के बेटे की शादी का कार्यक्रम 10 नवंबर से शुरू हो गया था. जिसमें वेलकम डिनर हुआ.  जिसके बाद 11 नवंबर को संगीत और मेहंदी कार्यक्रम किए गए. इसमें परिवार के सदस्यों ने कई प्रसिद्ध गानों पर डांस किया.

Advertisement

इसके बाद अगले दिन 12 नवंबर को लाइव डीजे और फूलों की हल्दी का कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं शाम को नमन नितिन और तृशोना सोनी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद अगले दिन बुधवार को परिवार सहित उदयपुर से रवाना हुए. 

Advertisement

अपनी पत्नी, बेटी और दुल्हन के साथ अभिनेता नील नितिन मुकेश

साल की तीसरी डेस्टिनेशन वेडिंग

नमन नितिन की शादी की रस्में गोपनीय रखी गई. यह शादी शहर के पास हवाला स्थित एक पांच सितारा होटल में हुई. शादी के बाद नील नितिन मुकेश और नमन मुकेश सहित परिवार के अन्य  सदस्यों ने सोशल मीडिया पर शादी के फोटो शेयर किए.

Advertisement

इससे पहले नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. उस समय शहर के फतेहसागर झील के पास स्थित पांच सितारा होटल में सभी कार्यक्रम हुए थे. इस साल आमिर खान की बेटी और सनी देओल की भांजी की शादी भी उदयपुर में हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- सर्दी के सीजन में गोवा और केरल नहीं, बल्कि राजस्थान के 2 शहर हैं टॉप टूरिस्ट प्लेस, विंटर में यहां लीजिए पर्यटन का मजा